HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. कानपुर टेस्ट में कोच गंभीर से आगे निकल जाएंगे कप्तान रोहित शर्मा! निशाने पर होंगे तीन बड़े रिकॉर्ड

कानपुर टेस्ट में कोच गंभीर से आगे निकल जाएंगे कप्तान रोहित शर्मा! निशाने पर होंगे तीन बड़े रिकॉर्ड

IND vs BAN 2nd Test: चेन्नई टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी, लेकिन इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से फैंस को निराश किया था। जिसकी भरपाई का मौका रोहित के पास कानपुर टेस्ट में होगा। इस मैच में कप्तान पास हेड कोच गौतम गंभीर, पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और अंजिक्य रहाणे-मुरली विजय को अलग-अलग रिकॉर्ड में पीछे छोड़ने का मौका होगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs BAN 2nd Test: चेन्नई टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी, लेकिन इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से फैंस को निराश किया था। जिसकी भरपाई का मौका रोहित के पास कानपुर टेस्ट में होगा। इस मैच में कप्तान पास हेड कोच गौतम गंभीर, पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और अंजिक्य रहाणे-मुरली विजय को अलग-अलग रिकॉर्ड में पीछे छोड़ने का मौका होगा।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test: फॉलो ऑन से बचने के लिए भारत को 66 रनों की दरकार; बारिश बार-बार डाल रही खलल

दरअसल, कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेले जानेवाले भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच में अगर रोहित शर्मा 7 रन और बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को पीछे छोड़ देंगे। इसके लिए उन्हे बस दो बाउंड्री लगाने की जरूरत होगी। रोहित ने अभी तक टेस्ट की 103 पारियों में कुल 4148 रन बनाए हैं, जबकि गंभीर के को पछाड़ देंगे, जिन्होंने 104 टेस्ट पारियों में कुल 4154 रन बनाए हैं।

दूसरी तरफ, अगर कानपुर में रोहित शर्मा का बल्ला चला और उन्होंने 8 छक्के जड़ दिये तो पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग को भी रोहित पीछे छोड़ देंगे। भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 91 छक्के लगाए हैं, जबकि उनके पीछे रोहित हैं, जो अभी तक 84 छक्के जड़ चुके हैं। इसके अलावा, रोहित एक और शतक जड़ते ही अजिंक्या रहाणे और मुरली विजय से आगे निकल जाएंगे। इस समय तीनों के नाम 12-12 टेस्ट शतक है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...