HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Ravindra Jadeja क्या टेस्ट स्पेशलिस्ट बनकर रह जाएंगे? समझिए चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar के बयान के मायने

Ravindra Jadeja क्या टेस्ट स्पेशलिस्ट बनकर रह जाएंगे? समझिए चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar के बयान के मायने

Ravindra Jadeja: श्रीलंका दौरे को लेकर टी20 और वनडे स्क्वाड में खिलाड़ियों का चयन विवादों में रहा है। जिसमें दिग्गज ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), रिंकू सिंह (Rinku Singh) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अनदेखी की गयी, जबकि शुबमन गिल और रियान पराग पर सेलेक्टर्स मेहरबान नजर आए हैं। वहीं, नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने सोमवार को जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उनसे खिलाड़ियों के चयन को लेकर सवाल किए गए। जिनका अगरकर ने चतुराई के साथ जवाब दिया।

By Abhimanyu 
Updated Date

Ravindra Jadeja: श्रीलंका दौरे को लेकर टी20 और वनडे स्क्वाड में खिलाड़ियों का चयन विवादों में रहा है। जिसमें दिग्गज ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), रिंकू सिंह (Rinku Singh) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अनदेखी की गयी, जबकि शुबमन गिल और रियान पराग पर सेलेक्टर्स मेहरबान नजर आए हैं। वहीं, नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने सोमवार को जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उनसे खिलाड़ियों के चयन को लेकर सवाल किए गए। जिनका अगरकर ने चतुराई के साथ जवाब दिया।

पढ़ें :- मैदान से बाहर रहकर तीन लोगों ने भारत को जिताया टी20 वर्ल्ड कप! कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा दावा

दरअसल, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिग्गज ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को वनडे टीम में जगह न दिये को लेकर सवाल किया गया। इस पर अगरकर ने कहा, ‘अक्षर और जडेजा दोनों को चुनने का कोई मतलब नहीं था। किसी एक को वैसे भी बेंच पर बैठाया जाता। जडेजा को बाहर नहीं किया गया है। एक लंबा टेस्ट सीजन आने वाला है।’ अगरकर ने भले ही जडेजा को ड्रॉप किए जाने की बात से इंकार किया हो, लेकिन जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जाना इस बात की ओर इशारा करता है कि जडेजा अब टेस्ट स्पेशलिस्ट के रूप में आगे खेलने वाले हैं।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20आई क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। संन्यास के बाद तीनों खिलाड़ी वनडे और टेस्ट क्रिकेट के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल किया गया है। हालांकि, जडेजा को टीम में जगह नहीं दी गयी। ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कि वनडे क्रिकेट में जडेजा की वापसी कब होगी।

रियान पराग पर मेहरबान, पर रुतुराज और अभिषेक के लिए जगह नहीं

इस दौरान अजीत अगरकर से रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को टीम से बाहर किए जाने को लेकर भी सवाल किया गया। जिसका उन्होंने बेहद चतुराई से जवाब देते हुए कहा कि टीम में केवल 15 खिलाड़ियों को ही चुना जा सकता है। अगरकर ने कहा, ‘कोई भी खिलाड़ी जिसे टीम से बाहर किया जाता है, वह खुद को बहुत बुरा महसूस करेगा। रिंकू को ही देख लीजिए, उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम में जगह नहीं बना सके. हम केवल 15 खिलाड़ियों को ही चुन सकते हैं।’

पढ़ें :- India Bowling Coach : बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया कंफर्म, मोर्ने मोर्कल होंगे टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच

बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल में खेली गयी टी20 सीरीज के दौरान अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक जड़ा था, जबकि रुतुराज गायकवाड़ ने भी बल्ले से खूब रन बरसाए थे। वहीं, रियान पराग पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे थे। इसके बावजूद रियान को श्रीलंका के खिलाफ दोनों सीरीज के लिए टीम में जगह दी गयी। लेकिन अभिषेक और रुतुराज किसी भी स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...