टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) भले ही 44 साल की हो गई हैं, लेकिन इस उम्र में भी वह इतनी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आती हैं कि उनके आगे नए उम्र की हीरोइनों की खूबसूरती भी कम पड़ जाए.
Shweta Tiwari on daughter Palak: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) भले ही 44 साल की हो गई हैं, लेकिन इस उम्र में भी वह इतनी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आती हैं कि उनके आगे नए उम्र की हीरोइनों की खूबसूरती भी कम पड़ जाए. श्वेता तिवारी आए दिन सोशल मीडिया पर अपने हाॅट और बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं.
सिर्फ यही नहीं खूबसूरती के साथ- साथ श्वेता फिटनेस को लेकर भी लोगों के छाई रहती हैं. हालांकि इस वक्त श्वेता तिवारी अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जहां एक्ट्रेस अपनी बेटी के अफेयर को लेकर बात करती नजर आईं.
जैसा कि आप सब जानते हैं कि बीते कुछ समय से श्वेता तिवारी की बेटी पलक का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ जोड़ा रहा है. दोनों की डेटिंग की खबरें पहली बार 2022 में सुर्खियों में आईं जब उन्हें पैपाराज़ी ने एक साथ एक कार से उतरते हुए देखा था. इसके बाद दोनों को मुंबई में एक कॉन्सर्ट में भी एक साथ देखा गया, जिसके बाद नेटिजन्स को विश्वास हो गया कि दोनों सचमुच डेटिंग कर रहे हैं.
अब इसी को लेकर श्वेता तिवारी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बेटी के अफेयर के बारे में उड़ रही अफवाहों पर बात करते हुए कहा कि- ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता की लोग क्या अफवाहें उड़ाते हैं. ये सिर्फ 4 घंटे के लिए होता है उसके बाद लोग सब भूल जाते हैं. ऐसे में इन अफवाहों का मुझपर कोई असर नहीं पड़ता है.
रुमर्स के अनुसार मेरी बेटी पलक का हर तीसरे एक्टर के साथ रिलेशन है और मैं हर साल शादी कर रही हूं.’ श्वेता के इस बयान से उन लोगों को तगड़ा जवाब मिल गया है, जो हर वक्त उनकी शादी को लेकर बाते करते हैं और हर दूसरे दिन किसी नए एक्टर संग उनकी बेटी पलक के डेटिंग को लेकर अफवाहें फैलाते हैं.