Elderly landlord burnt alive in Odisha: ओडिशा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक अधेड़ महिला ने पहले अपने बुजुर्ग मकान मालिक के साथ अवैध संबंध रखे। फिर मकान हड़पने के इरादे से बुजुर्ग को जिंदा जलाकर मार डाला। इतना ही अपने अपराध को छुपाने के लिए उसने सबूतों मिटाने की कोशिश भी की। हालांकि, अब आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Elderly landlord burnt alive in Odisha: ओडिशा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक अधेड़ महिला ने पहले अपने बुजुर्ग मकान मालिक के साथ अवैध संबंध रखे। फिर मकान हड़पने के इरादे से बुजुर्ग को जिंदा जलाकर मार डाला। इतना ही अपने अपराध को छुपाने के लिए उसने सबूतों मिटाने की कोशिश भी की। हालांकि, अब आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला गंजम जिले का है, जहां पर 57 साल की सुदेशना जेना ने अपने 72 साल के मकान मालिक हरिहर साहू की संपत्ति हड़पने के लिए जला कर हत्या कर दी। जांच में पता चला है कि विधवा सुदेशना और रिटायर राजस्व अधिकारी हरिहर साहू के बीच पिछले पांच सालों से अवैध संबंध थे। मृतक मकान मालिक की बेटी मधुस्मिता ने सुदेशना पर उसके पिता को जिंदा जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मधुस्मिता ने बैद्यनाथपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि गुरुवार की सुबह जब साहू अपने कमरे में सो रहे थे उसी वक्त जेना उनके कमरे में आई और केरोसीन डालकर आग लगा दी। इसके बाद गंभीर हालत में बुजुर्ग को बरहामपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उन्हे कटक रेफर किया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी है।
कथित तौर पर हत्या की साजिश का खुलासा तब हुआ जब हरिहर साहू ने अपनी बेटी को बताया कि किसी ने उन पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी थी। मामले की जांच कर रही पुलिस टीम के प्रमुख सरवण विवेक एम पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने न केवल अपने मकान मालिक की पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की, बल्कि सबूतों को मिटाने के लिए उसने पीड़ित का फोन घर के आंगन में फेंक दिया। साथ केरोसीन की बोतल को भी आग में फेंक दिया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी महिला ने मासूम बनने का नाटक करते हुए हरिहर साहू को बचाने की भी कोशिश करते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे पड़ोसी भी वहां पर आ गए, जिन्होंने बाद में घायल साहू को हॉस्पिटल पहुंचाया।