1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. हर महीने LIC बीमा सखी योजना में महिलाओं को मिलेंगे 7 हजार रुपए, ऐसे करें अप्लाई

हर महीने LIC बीमा सखी योजना में महिलाओं को मिलेंगे 7 हजार रुपए, ऐसे करें अप्लाई

दोस्तों आपको घर बैठे कमाई का मौका चाहिए तो भारतीय जीवन बीमा (LIC) की बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) आपके लिए अच्छी योजना है। इस योजना के तहत महिलाओं को LIC एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है और हर महीने 7,000 रुपए तक स्टाइपेंड मिलता है। बता दें कि सरकार ने सालाना 1 लाख बीमा सखी (Bima Sakhi ) बनाने का लक्ष्य रखा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दोस्तों आपको घर बैठे कमाई का मौका चाहिए तो भारतीय जीवन बीमा (LIC) की बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) आपके लिए अच्छी योजना है। इस योजना के तहत महिलाओं को LIC एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है और हर महीने 7,000 रुपए तक स्टाइपेंड मिलता है। बता दें कि सरकार ने सालाना 1 लाख बीमा सखी (Bima Sakhi ) बनाने का लक्ष्य रखा है। आप भी अप्लाई कर सकतें हैं इसके आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान है।

पढ़ें :- यूपी में ठंड ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला, मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट

बताते चले कि यह योजना केंद्र सरकार और LIC द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चालू किया गया है । इसमें महिलाओं को बीमा एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है और ट्रेनिंग के बाद वे अपने इलाके में LIC एजेंट बनकर काम कर सकती हैं।

इस योजना के लिए ऐसी महिलायें कर सकतीं है अप्लाई

महिला की उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए।

कोई भी 10वीं पास महिला अप्लाई कर सकती है।

पढ़ें :- बांग्लादेश के शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद छिड़ा बवाल, भारत पर लग रहे ​आरोप

योजना में मौजूदा LIC एजेंट, कर्मचारी या उनके करीबी रिश्तेदार अपात्र हैं। इसमें काम करने के लिए आवेदन दो प्रकार से किये जाते हैं ऑनलाइन आवेदन और ऑफलाइन आवेदन ।

ऑनलाइन आवेदन ऐसे कर सकतें हैं।

LIC की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in या राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन/CSC सेंटर की वेबसाइट पर जाएं।

फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्युमेंट्स (आयु प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ, 10वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक डिटेल्स) अपलोड करें।

ऑफलाइन आवेदन ऐसे कर सकतें हैं

पढ़ें :- यूपी के चर्चित यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर ईडी की रेड, मिली लेम्बोर्गिनी और BMW जैसी करोड़ों की गाड़ियां

नजदीकी LIC शाखा, CSC सेंटर या पंचायत कार्यालय में जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के बाद चयनित महिलाओं को ट्रेनिंग की सूचना SMS/ईमेल से दी जाती है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद बीमा सखी सर्टिफिकेट (Insurance Sakhi Certificate) और LIC एजेंट कोड मिलता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...