हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला जिम में साड़ी पहनकर आसानी से 140 किलो वजन उठाती नजर आई। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हरे रंग की शिफॉन की साड़ी में नजर आ रही महिला भारी वजन उठाने के लिए तैयार होते हुए दिखती है।
Wonder Woman Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला जिम में साड़ी पहनकर आसानी से 140 किलो वजन उठाती नजर आई। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हरे रंग की शिफॉन की साड़ी में नजर आ रही महिला भारी वजन उठाने के लिए तैयार होते हुए दिखती है।
वह अपनी साड़ी को कमर पर बांधती हैं और 140 किलो वजन आसानी से उठाने से पहले एक बेल्ट भी बांधती है। महिला किसी अनुभवी वेटलिफ्टर की तरह तनावमुक्त हो कर आसानी से वजन उठा लेती है। वहीं आप देखेंगे कि जिम को तिरंगे गुब्बारों से खूबसूरती से सजाया गया है और बैकग्राउंड में फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का गाना ‘इंडिया वाले’ बज रहा है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Wedding Viral Video: जब दूल्हे को नहीं मिला हो घोडा, तो बारातियों ने अजीबों-गरीब कारनामा
साड़ी पहनकर 140 किलो वजन उठाती महिला के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @varshana_rana नाम के अकाउंट पर शेयर किया है। महिला के इस वीडियो को अब तक 1.1 मिलियन से भी ज़्यादा लोगों ने देखा और लाइक किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, ‘140 किलो वजन उठाना कोई मजाक नहीं है, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये है असली वंडरवुमन’।