1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Word Hemophilia Day: अगर शरीर में नजर आये ये लक्षण तो इलाज में जरा सी देरी हो सकती है जानलेवा

Word Hemophilia Day: अगर शरीर में नजर आये ये लक्षण तो इलाज में जरा सी देरी हो सकती है जानलेवा

आज 17 अप्रैल को वर्ड हीमोफिलिया डे के रुप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगो को इस बीमारी के प्रति जागरुक करना है। हीमोफीलिया ब्लड से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। सामान्य अवस्था में ब्लड में मौजूद एक खास तरह का प्रोटीन कटने या चोट लगने पर तुरंत एक्टिव हो जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज 17 अप्रैल को वर्ड हीमोफिलिया डे के रुप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगो को इस बीमारी के प्रति जागरुक करना है।
हीमोफीलिया ब्लड से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। सामान्य अवस्था में ब्लड में मौजूद एक खास तरह का प्रोटीन कटने या चोट लगने पर तुरंत एक्टिव हो जाता है।

पढ़ें :- भारत पर टैरिफ लगाने पर राष्ट्रपति टंप का अमेरिका के संसद में शुरू हुआ विरोध, अमेरिकी सांसदों ने पेश किया प्रस्ताव

जिससे खून में थक्के जमने की प्रक्रिया शुरु हो जाती है और खून निकलना थोड़ी ही देर में रुक जाता है। जब किसी जेनेटिक कारण से व्यक्ति के शरीर में इस तत्व की कमी हो जाती है तो उसी अवस्था में हीमोफीलिया कहा जाता है और ऐसे में खून का बहाव रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है।

हीमोफीलिया में खान पान का विशेष ध्यान रखना बेहद जरुरी है। प्रोटीन, आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन के, बी 12, बी6 और विटामिन सी मिलते है। ये सभी रेड ब्लड सेल के उत्पादन के लिए जरुरी है। सही खानपान से शरीर में ब्लड की मात्रा बढ़ती है।

हीमोफीलिया के लक्षण

हीमोफीलिया बीमारी का कोई खास लक्षण नजर नहीं आता है। सिर्फ चोट लगने पर खून बहने और ब्लीडिंग न रुकने से स्थिति गंभीर होने लगती है। इसके अलावा अधिक ब्लीडिंग की वजह से जोड़ों में दर्द और अकड़न की दिक्कत होने लगती है।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में अब तक खेले गए 10 टी20आई मैच, जानें- टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड

मांसपेशियों में ब्लीडिंग होने के कारण मसल्स टिशू डैमेज होने लगते है। कई बार जोड़ों के पास वाले टिशूज में ब्लीडिंग हो जाती है। हीमोफीलिया के मरीज को नाक से खून आने लगता है। ऐसा बार बार हो सकता है।

समय पर इलाज न होने पर शरीर में खून की कमी हो सकती है जो एनीमिया का शिकार बना सकती है। इतना ही नहीं हीमोफीलिया के मरीज को जरा सी चोट लगने पर ही खून निकलने लगता है। कई बार स्किन पर लाल और बैंगनी रंग के धब्बे पड़ जाते है। ऐसा स्किन के अंदर ब्लीडिंग की वजह से होता है। ऐसा ब्लड वेसल्स फटने और टिशू में ब्लड लीक होने से होता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...