HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. World Cup 2023 Prize Money: वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर होगी करोड़ों की बारिश, हारने वाली टीम भी होगी मालामाल

World Cup 2023 Prize Money: वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर होगी करोड़ों की बारिश, हारने वाली टीम भी होगी मालामाल

World Cup 2023 Prize Money: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज के सभी मैच खेले जा चुके हैं। अब टूर्नामेंट के दो सेमी फाइनल मैच 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद पहले सेमीफाइनल और दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच 19 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसमें जीतने वाली टीम और रनरअप टीम यानी हारने वाली टीम पर पैसों की बरसात होने वाली है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

World Cup 2023 Prize Money: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज के सभी मैच खेले जा चुके हैं। अब टूर्नामेंट के दो सेमी फाइनल मैच 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद पहले सेमीफाइनल और दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच 19 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसमें जीतने वाली टीम और रनरअप टीम यानी हारने वाली टीम पर पैसों की बरसात होने वाली है।

पढ़ें :- ICC ODI रैंकिंग में विराट कोहली तीसरे नंबर पर पहुंचे, शुभमन गिल से महज 35 रेटिंग प्वाइंट हैं दूर

जानकारी के मुताबिक, भारत में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल जीतने वाली टीम को 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 33 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके अलावा फाइनल में हारने वाली टीम को 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 16 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 8-8 लाख डॉलर यानी करीब साढ़े छह करोड़ रुपये दिये जाएंगे।

ग्रुप स्टेज हर जीत के लिए मिलेंगे 40 हजार डॉलर

वहीं, ग्रुप स्टेज में जीत हासिल करने वाली अन्य टीमों के हाथ खाली नहीं रहने वाले हैं। ग्रुप स्टेज में हर मैच जीते हुए मैच के लिए 40 हजार डॉलर मिलने वाले हैं। सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए सभी 9 मैच जीते हैं, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने 7-7 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने ग्रुप स्टेज पर 5 मैच जीते हैं। उस हिसाब से सभी मैचों के लिए 40 हजार डॉलर मिलेंगे।

पढ़ें :- World Cup 2023 : 'शमी को प्लीज अरेस्ट मत करना!' दिल्ली पुलिस की गुगली पर मुंबई पुलिस ने मारा जबरदस्त शॉट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...