1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. World Cup Team Of Australia: वर्ल्ड कप में भारत के सामने ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खड़ी करेंगे मुश्किलें, 18 सदस्यीय टीम घोषित

World Cup Team Of Australia: वर्ल्ड कप में भारत के सामने ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खड़ी करेंगे मुश्किलें, 18 सदस्यीय टीम घोषित

आईसीसी वन वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) की तैयारियों के लिए भारत समेत 10 शीर्ष टीमों के लिए अब 2 महीने से भी कम समय बचा है। भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड का आगाज 5 अक्टूबर से होना है, जिसके लिए पांच बार की विश्वविजेता टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपने 18 सदस्यीय संभावित टीम घोषित कर दी है। जिसमें बड़े नामों को शामिल किया गया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बैटर मार्नस लैबुशेन को शामिल नहीं किया गया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

World Cup Australian Team : आईसीसी वन वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) की तैयारियों के लिए भारत समेत 10 शीर्ष टीमों के लिए अब 2 महीने से भी कम समय बचा है। भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड का आगाज 5 अक्टूबर से होना है, जिसके लिए पांच बार की विश्वविजेता टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपने 18 सदस्यीय संभावित टीम घोषित कर दी है। जिसमें बड़े नामों को शामिल किया गया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बैटर मार्नस लैबुशेन को शामिल नहीं किया गया है।

पढ़ें :- IND vs AUS 1st ODI: आज पहले वनडे में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) को साउथ अफ्रीका (South Africa) और भारत (India) का दौरा करना है, साउथ अफ्रीका के दौरे पर उसे 3 टी20 और 5 वनडे के मुकाबले खेलने हैं। इसके बाद भारत दौरे पर भारत से भी 3 वनडे खेलने हैं। हालांकि हाथ में फ्रेक्चर के चलते कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) 6 सप्ताह के लिए बाहर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को ऑस्ट्रेलियाई टीम का नया कप्तान बनाया गया है।

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित 18 सदस्यीय टीम

डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोस इंग्लिश, एलेक्स केरी, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, सीन एबॉट, एस्टन एगर, एडम जंपा, तनवीर संगा, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन एलिस.

पढ़ें :- World Cup से पहले भारत के पास वनडे में नंबर-1 बनने मौका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया भी दौड़ में शामिल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...