1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTC Final Scenarios : टीम इंडिया के सामने नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की चुनौती, जानें फाइनल का समीकरण

WTC Final Scenarios : टीम इंडिया के सामने नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की चुनौती, जानें फाइनल का समीकरण

टीम इंडिया (Team India) साल 2023 टेस्ट में अपनी सबसे बड़ी चुनौती का सामना नौ फरवरी से करेगी। उसके सामने विश्व की नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया होगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। भारतीय टीम (Team India) की नजर इस सीरीज में जीत हासिल कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने पर होगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) साल 2023 टेस्ट में अपनी सबसे बड़ी चुनौती का सामना नौ फरवरी से करेगी। उसके सामने विश्व की नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया होगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। भारतीय टीम (Team India) की नजर इस सीरीज में जीत हासिल कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने पर होगी। फिलहाल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर है।

पढ़ें :- हार्दिक पांड्या से छिन सकती है कप्तानी, शुभमन गिल बनाए जा सकते हैं टीम के नए कैप्टन

टीम इंडिया (Team India) आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy)  को फाइनल में जगह बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखेगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काम आसान है क्योंकि कंगारू टीम को केवल ड्रॉ की आवश्यकता है।

फाइनल में पहुंचने के क्या हैं समीकरण?

टीम इंडिया (Team India)  को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच (World Test Championship Final Match) में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार में से कम से कम तीन मैच जीतने होंगे। अगर टीम इंडिया सीरीज में तीन से कम टेस्ट जीतती है तो फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बनी रहेंगी, लेकिन मुश्किलें बढ़ जाएंगी। फिर उसे श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

यदि श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड में अपने दोनों टेस्ट जीतती है तो भारत को श्रीलंका के 61.11 प्रतिशत अंक से आगे रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया से तीन टेस्ट जीतने होंगे। अगर श्रीलंका दो मैचों में से अधिकतम एक में ही जीत हासिल कर पाता है, तो भारत को किसी भी अंतर से सीरीज जीत या 2-2 से ड्रॉ की जरूरत है। यदि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy)  1-1 की बराबरी पर समाप्त होती है, तो भारत का सफर 55.09 प्रतिशत अंक के साथ समाप्त हो सकता है। दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतकर आगे बढ़ सकता है। वहीं, श्रीलंका के पास भी मौका होगा।

पढ़ें :- Breaking- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, 7 से 11 जून को खेला जाएगा फाइनल

भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर कैसे पहुंचेगी?

टीम इंडिया 2-0 से सीरीज जीतती है (भारत दो मैच जीतता है और दो मैच ड्रॉ रहता है)।

टीम इंडिया 3-1 से सीरीज जीतती है (भारत तीन मैच जीतता है और ऑस्ट्रेलिया एक)।

टीम इंडिया 4-0 से सीरीज जीत लेती है (भारत सभी चार मैच जीत जाता है)।

टीम इंडिया 3-0 से सीरीज जीतती है (भारत तीन मैच जीतता है और एक ड्रॉ रहता है)।

पढ़ें :- टीम इंडिया का WTC का टिकट पक्का है? अहमदाबाद टेस्ट में भारत को विकेट की तलाश

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...