1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. X (Twitter) Outage : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) फिर हुआ डाउन, यूजर्स ने एलन मस्क को किया ट्रोल

X (Twitter) Outage : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) फिर हुआ डाउन, यूजर्स ने एलन मस्क को किया ट्रोल

X (Twitter) Outage: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) शुक्रवार दोपहर इसके बाद शाम 7 बजकर ​20 मिनट पर अचानक डाउन हो गया है, जिससे कई यूजर्स परेशान हो गए। यूजर्स ने शिकायत की कि वे न तो पोस्ट देख पा रहे हैं और न ही कोई नया पोस्ट कर पा रहे हैं। कई लोगों के अकाउंट में लॉगिन करने में भी दिक्कत आई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

X (Twitter) Outage: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) शुक्रवार दोपहर इसके बाद शाम 7 बजकर ​20 मिनट पर अचानक डाउन हो गया है, जिससे कई यूजर्स परेशान हो गए। यूजर्स ने शिकायत की कि वे न तो पोस्ट देख पा रहे हैं और न ही कोई नया पोस्ट कर पा रहे हैं। कई लोगों के अकाउंट में लॉगिन करने में भी दिक्कत आई। तकनीकी समस्याओं को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (DownDetector) के अनुसार, X का यह आउटेज दोपहर 3 बजे (15:00) के आसपास चरम पर था।

पढ़ें :- विशेषाधिकार समिति का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि व्यवस्था की गरिमा बनाए रखना: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

हजारों यूजर्स ने इस समस्या की रिपोर्ट की। हालांकि, इस आउटेज के पीछे की असल वजह क्या है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

एक्स हुआ डाउन, पर्दे के पीछे एलन मस्क

X करीब 25 मिनट तक बंद रहा

ट्विटर डाउन हो गया है

लंबे समय बाद X में आई दिक्कत

एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा खरीदे जाने के बाद X ने कई बदलाव देखे हैं, लेकिन लंबे समय से इस तरह की कोई बड़ी तकनीकी गड़बड़ी सामने नहीं आई थी। हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का डाउन होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म भी कई बार आउटेज का शिकार हो चुके हैं।

2024 में हुआ था बड़ा टेक आउटेज

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- मनरेगा योजना खत्म करना चाहती है भाजपा, जिनके अंदर आत्मा नहीं है वो न तो महात्मा में विश्वास करते हैं, न परमात्मा में...

इससे पहले 2024 में एक बड़ी तकनीकी गड़बड़ी के कारण पूरी दुनिया में बड़ा क्लाउड आउटेज हुआ था। क्राउडस्ट्राइक (CrowdStrike) नामक कंपनी द्वारा किए गए एक खराब सॉफ़्टवेयर अपडेट के कारण लाखों Windows PCs ठप पड़ गए थे। इस आउटेज के कारण बड़ी कंपनियों को 5.4 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...