HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Vivo Y75 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, प्रोसेसर जानकर रह जाएगे हैरान

Vivo Y75 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, प्रोसेसर जानकर रह जाएगे हैरान

भारत में vivo ने अपने नया smartphone Vivo Y75 5G को launch कर दिया है। इस फोन में 8 GB  RAM और 128GB Internal storage है और साथ ही फोन की कीमत 21,990 रुपये है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत में vivo ने अपने नया smartphone Vivo Y75 5G को launch कर दिया है। इस फोन में 8 GB  RAM और 128GB Internal storage है और साथ ही फोन की कीमत 21,990 रुपये है।

पढ़ें :- Airtel Network Down : यूजर्स परेशान, काम नहीं कर रहीं ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं

फोन का पहली सेल 27 जनवरी से शुरू हो रहा है। फोन का Color Starlight Black and Glowing Galaxy है।

user इसे vivo india  के E- store के अलावा कंपनी के partner retail stores से खरीद सकेंगे। फोन में 50MP के मेन कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ कई शानदार फीचर दिए गए हैं।

Vivo का यह लेटेस्ट 5G फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के internal storage  से लैस है। 4GB Extended RAM Feature के साथ आने वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimension 700 SoC दिया गया है।

पढ़ें :- South Korea's Iron Man robot : दक्षिण कोरियाई टीम ने बनाया जीवन बदलने वाला 'आयरन मैन' रोबोट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...