यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 (Yogi Adityanath Government 2.0) का मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) जल्द हो सकता है। विधानसभा चुनाव 2027 (Assembly Elections 2027) के मद्देनजर कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है, जबकि कुछ पुराने चेहरों की छुट्टी हो सकती है।
लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 (Yogi Adityanath Government 2.0) का मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) जल्द हो सकता है। विधानसभा चुनाव 2027 (Assembly Elections 2027) के मद्देनजर कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है, जबकि कुछ पुराने चेहरों की छुट्टी हो सकती है।
आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ मौजूदा मंत्रियों को मंत्रालय छोड़ना पड़ सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े (BJP National General Secretary Vinod Tawde) ने लखनऊ में शुक्रवार को बैठक की थी। बैठक के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा तेज हो गई।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने शुक्रवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के साथ मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन को लेकर चर्चा की।
योगी मंत्रिमंडल (Yogi Cabinet) में अभी 6 पद खाली हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में अधिकतम 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं और योगी मंत्रिमंडल में अभी 54 मंत्री मौजूद हैं। जिनमें 21 कैबिनेट मंत्री, 14 स्वतंत्र प्रभार और 19 राज्यमंत्री शामिल हैं। ऐसे में अगर किसी पुराने चेहरे की छुट्टी नहीं होती है तब भी छह चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।