HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Yogini Ekadashi 2024 Date : योगिनी एकादशी के दिन जरूरतमंदों को पीले वस्त्र का दान करें , जानें तिथि

Yogini Ekadashi 2024 Date : योगिनी एकादशी के दिन जरूरतमंदों को पीले वस्त्र का दान करें , जानें तिथि

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत महत्व है। एकादशी हर महीने पड़ती है। एक माह में दो एकादशी आती हैं, पहली कृष्ण पक्ष में दूसरी शुक्ल पक्ष में।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Yogini Ekadashi 2024 Date : हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत महत्व है। एकादशी हर महीने पड़ती है। एक माह में दो एकादशी आती हैं, पहली कृष्ण पक्ष में दूसरी शुक्ल पक्ष में। निर्जला एकादशी के बाद योगिनी एकादशी आती है, जो हिंदू माह आषाढ़ के कृष्ण पक्ष में होती है, अर्थात ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार जून-जुलाई का महीना। योगिनी एकादशी को आषाढ़-कृष्ण एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि योगिनी एकादशी के दिन उपवास रखने और साधना करने से समस्याओं का अंत हो जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलती है। कहा जाता है कि अगर इस दिन उपवास रखा जाए और साधना की जाए तो हर तरह के पापों का नाश होता है। योगिनी एकादशी के दिन जरूरतमंदों को पीले वस्त्र का दान करें। भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए जूते या चप्पल और बर्तन का दान करें। योगिनी एकादशी का व्रत वास्तव में बलशाली और सौभाग्यदायक होता है।

पढ़ें :- Sakat Chauth 2025 : सकट चौथ पर ​करें इन चीजों का दान,कुछ चीजों का दान वर्जित माना जाता है

योगिनी एकादशी 2024 तिथि (Yogini Ekadashi 2024 Tithi)

योगिनी एकादशी तिथि का प्रारम्भ 01 जुलाई, 2024 सोमवार सुबह 10:26 मिनट पर शुरु हो जाएगी।
वहीं एकादशी तिथि समाप्त 02 जुलाई, 2024 मंगलवार को सुबह 08:42 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।
इसी कारण योगिनी एकादशी का व्रत 02 जुलाई, मंगलवार के दिन रखा जाएगा।
योगिनी एकादशी व्रत का पारण 03 जुलाई को किया जाएगा।

आप योगिनी एकादशी व्रत रखने जा रहे हैं तो दशमी की रात से लेकर द्वादशी के सुबह पारण करने तक अन्न ग्रहण न करें। हालांकि इस व्रत में आप फलों का सेवन कर सकते हैं। एकादशी वाले दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए और शाम के वक्त नहीं सोना चाहिए। वहीं रात में जागकर भगवान का कीर्तन किया जाता है।

पढ़ें :- 16 जनवरी 2025 का राशिफलः आज के दिन आपके कॅरियर में हो सकता है बदलाव, इन राशि के लोगों के पूरे होंगे रुके काम
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...