HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Zomato : जोमैटो की को-फाउंडर आकृति चोपड़ा ने दिया इस्तीफा , 13 साल का कार्यकाल समाप्त हो गया

Zomato : जोमैटो की को-फाउंडर आकृति चोपड़ा ने दिया इस्तीफा , 13 साल का कार्यकाल समाप्त हो गया

ज़ोमैटो की सह-संस्थापक और मुख्य जन अधिकारी आकृति चोपड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिससे खाद्य वितरण दिग्गज में उनका 13 साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Zomato : ज़ोमैटो की सह-संस्थापक और मुख्य जन अधिकारी आकृति चोपड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिससे खाद्य वितरण दिग्गज में उनका 13 साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि चोपड़ा ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

पढ़ें :- International Women’s Day : अब L&T महिलाओं को देगा पीरियड्स पेड लीव, कंपनी के चेयरमैन और MD एस. एन. सुब्रमण्यन ने किया ऐलान

ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल को संबोधित अपने इस्तीफे में चोपड़ा ने लिखा, “दीपी, जैसा कि चर्चा हुई है, मैं औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंप रही हूं, जो आज, 27 सितंबर, 2024 से प्रभावी होगा। ये 13 साल एक अविश्वसनीय रूप से समृद्ध यात्रा रहे हैं। हर चीज के लिए धन्यवाद। मैं बस एक कॉल की दूरी पर हूँ। आपको और इटरनल को ढेर सारी शुभकामनाएं।”

चोपड़ा 2011 में वित्त और परिचालन में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में ज़ोमैटो में शामिल हुए।

आकृति ब्लिंकइट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा की पत्नी हैं और जोमैटो ने उस कंपनी का अधिग्रहण किया था।

हालांकि, जोमैटो की को-फाउंडर आकृति चोपड़ा ने ईमेल के जरिए अपना इस्तीफा कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल को भेज तो दिया, लेकिन उसमें इस्तीफे की ठोस वजह नहीं बताई गई है।

पढ़ें :- BookMyShow की होने वाली है छुट्टी! Zomato जल्द लॉन्च करेगा District App

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...