Infinix कंपनी ने पहले महीने ही एलान किया था कि वह अपने 5G handset पर काम कर रहा है। कंपनी ने बताया कि इस smart phone को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 48MP का primary camera और 5,000mAh की बैटरी होगी।
नई दिल्ली। Infinix कंपनी ने पहले महीने ही एलान किया था कि वह अपने 5G handset पर काम कर रहा है। कंपनी ने बताया कि इस smart phone को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 48MP का primary camera और 5,000mAh की बैटरी होगी।
Infinix Zero 5G इसमें पीछे की तरफ उभरी हुई triple camera unit होगी। हैंडसेट में 6.7 इंच का full-hd। top-center Punch-hole cut-out, slim bezels और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। Infinix Zero 5G MediaTek Dimension 900 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसे 8GB रैम और 128GB internal storage के साथ जोड़ा जाएगा।
कंपनी के भारत के सीईओ, अनीश कपूर के अनुसार, हैंडसेट की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी।