उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास के रखरखाव में हुए फर्जीवाड़ा पर समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने कार्रवाई की है। जांच के आधार पर अधीक्षिका प्रवेश कुमारी को सस्पेंड कर दिया है।
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास के रखरखाव में हुए फर्जीवाड़ा पर समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने कार्रवाई की है। जांच के आधार पर अधीक्षिका प्रवेश कुमारी को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास के रखरखाव के लिए 10 लाख सिर्फ कागजों में ही खर्च कर दिए गए। इस कार्रवाई के बाद अब जिला समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ भी जांच के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि, मंत्री असीम अरुण बीते 7 जुलाई को मुरादाबाद के एक छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान छात्रों ने कई शिकायतें की। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उन्होंने जांच के निर्देश दिए। मामले में मेरठ मंडल की उपनिदेशक सुनीता यादव ने 10 जुलाई को छात्रावास पहुंचकर जांच की।
भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं!
मुरादाबाद से बच्चों ने मुझे शिकायत की कि छात्रावास में काम सही नहीं हुए
मैंने स्वयं जाना चाह रहा था, पर वर्चुअल निरीक्षण का प्रयोग किया
पढ़ें :- बाबरी मस्जिद की नींव रखने घर से निकले हुमायूं कबीर, बोले- हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद, पुलिस मेरे साथ
प्रकरण की तुरंत जांच हुई, छात्रावास अधीक्षक को निलंबित किया गया
दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी,… pic.twitter.com/aT2TNLNo63
— Asim Arun (@asim_arun) July 11, 2025
जांच में पाया गया कि, मार्च में 14 कैमरे कागजों में तो खरीद लिए लेकिन लगाए नहीं गए। जांच अधिकारी के पहुंचने से पहले 9 जुलाई को कैमरे लगाए गए थे। इसी तरह 42 इंच का टीवी भी मार्च में ही लगना कागजों में बताया गया। लेकिन, टीवी 7 जुलाई को लगाया गया। इतना ही नहीं कमरों, खिड़कियों की पुताई, मुख्य गेट की मरम्मत और पुताई के काम में भी गड़बड़ी मिली। इसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई।