कुछ हिन दिनों बाद पूरे देश में आज़ादी का जश्न मनाया जाएगा, क्योंकि 15 अगस्त आने वाला है। इस दिन ही देश को अंग्रेजों के क्रूर और भ्रष्ट शासन से देश को आजादी मिली थी। जिसे हम स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन लोग देश की आज़ादी के लिए प्राण न्योछावर करने वाले और अनेकों कष्ट सहने वाले क्रांतिवीरों के योगदान को याद करते हैं और श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इसके अलावा अनेकों प्रकार से आज़ादी का जश्न मनाते हैं।
Movies Releasing on 15 August 2023 : कुछ हिन दिनों बाद पूरे देश में आज़ादी का जश्न मनाया जाएगा, क्योंकि 15 अगस्त आने वाला है। इस दिन ही देश को अंग्रेजों के क्रूर और भ्रष्ट शासन से देश को आजादी मिली थी। जिसे हम स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन लोग देश की आज़ादी के लिए प्राण न्योछावर करने वाले और अनेकों कष्ट सहने वाले क्रांतिवीरों के योगदान को याद करते हैं और श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इसके अलावा अनेकों प्रकार से आज़ादी का जश्न मनाते हैं।
इस बार सिनेमा प्रेमियों के लिए 15 अगस्त का जश्न खास होने वाला है क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई बेहतरीन फिल्में सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली हैं। अगर आप भी इस फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि 15 अगस्त पर आप कौन-कौन सी फिल्में देख सकते हैं। इन फिल्मों में सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर मोस्ट अवेटेड ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ भी शामिल हैं।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो रही ये फिल्में
10 अगस्त 2023 गुरुवार : ग्रैन टूरिस्मो (इंग्लिश और हिंदी), स्टार कास्ट – आर्ची मेडकेवे, जेन मार्डेनबरो, डेविड हार्बर, ऑरलैंडो ब्लूम और डैरेन बार्नेट
10 अगस्त 2023 गुरुवार : जेलर (तमिल), स्टार कास्ट -रजनीकांत और तमन्ना भाटिया
11 अगस्त 2023 शुक्रवार : गदर 2 (हिंदी), स्टार कास्ट – सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा
11 अगस्त 2023 शुक्रवार : OMG 2 (हिंदी), स्टार कास्ट – अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी
11 अगस्त 2023 शुक्रवार : भोला शंकर (तेलुगू), स्टार कास्ट – चिरंजीवी
15 अगस्त 2023 मंगलवार : तारीक़ (हिंदी), स्टार कास्ट- जॉन अब्राहम और रुकमणी
15 अगस्त 2023 मंगलवार : The Vaccine War (हिंदी, इंग्लिश), स्टार कास्ट- नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी और अनुपम खेर