1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हैदराबाद में चारमीनार के पास लगी भीषण आग में 17 की मौत, मृतकों में आठ मासूम भी शामिल, PM मोदी ने जताया दुख

हैदराबाद में चारमीनार के पास लगी भीषण आग में 17 की मौत, मृतकों में आठ मासूम भी शामिल, PM मोदी ने जताया दुख

तेलंगाना के चारमीनार के पास गुलजार हाउस की एक इमारत में रविवार को भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में 17 लोगों की मौत हेा गयी। मृतकों में आठ मासूम बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, इस घटना पर पीएम मोदी से लेकर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने दुख जताया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

हैदराबाद। तेलंगाना के चारमीनार के पास गुलजार हाउस की एक इमारत में रविवार को भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में 17 लोगों की मौत हेा गयी। मृतकों में आठ मासूम बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, इस घटना पर पीएम मोदी से लेकर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने दुख जताया है।

पढ़ें :- Shubhanshu Shukla: PM मोदी ने शुभांशु शुक्ला को दी बधाई, कहा-मैं पूरे देश के साथ करता हूं स्वागत

मीडिया रिपोर्ट की माने तो आग सुबह करीब 5:30 बजे उस वक्त लगी जब अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। भीषण अग्निकांड ने पूरे बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं, इस दौरान धुएं के चलते दम घुटने से लोगों की जान चली गयी। वहीं, इस अग्निकांड में घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि, हैदराबाद, तेलंगाना में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, उन्हें सुबह करीब 6.30 बजे एक फोन आया। इसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान कई लोग बेहोश पाए गए। उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटनास्थल का दौरा करने के बाद केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मीडिया से कहा कि पुलिस ने बताया कि आग दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...