India's next Test Captain: बीसीसीआई के पदाधिकारियों और सिलेक्टर्स के साथ कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ पिछले दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को लेकर रिव्यू मीटिंग की। इस रिव्यू मीटिंग के बाद जो खबरें निकलकर सामने आयीं हैं, उसके बाद अगले वनडे और टेस्ट कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी हैं। इस बीच टेस्ट कप्तान के विकल्प के रूप में दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों का नाम सामने आ रहा है।
India’s next Test Captain: बीसीसीआई के पदाधिकारियों और सिलेक्टर्स के साथ कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ पिछले दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को लेकर रिव्यू मीटिंग की। इस रिव्यू मीटिंग के बाद जो खबरें निकलकर सामने आयीं हैं, उसके बाद अगले वनडे और टेस्ट कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी हैं। इस बीच टेस्ट कप्तान के विकल्प के रूप में दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों का नाम सामने आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट और सिडनी टेस्ट में टीम की कमान संभालने वाले जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जाना बेहद मुश्किल है। इसके पीछे उनकी फिटनेस संबंधी चिंताएं हैं। फिटनेस ही वो फ़ैक्टर था जिसके कारण ही हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20आई की कप्तानी सौंपी गयी थी। अब अगले टेस्ट कप्तान को लेकर मंथन का दौर जारी है। ताजा रिपोर्ट की मानें तो युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी टेस्ट कप्तान की रेस में शामिल हो गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को मुंबई में हुई समीक्षा बैठक में भविष्य के कप्तान को लेकर चर्चा हुई थी। जिसमें वनडे और टेस्ट के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वह कुछ महीनों तक खेलेंगे, तब तक बीसीसीआई भविष्य का कप्तान चुन लें। माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह जून में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तानी कर सकते हैं।
हालांकि, बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखकर उपकप्तान को लेकर एक मजबूत दावेदार की तलाश की जा रही है। जो उनके चोटिल होने या उन्हे आराम दिये जाने की स्थिति में टेस्ट टीम की कमान संभाल सके। इसमें सिलेक्टर्स की पसंद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, जबकि कोच गंभीर की पसंद यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं। कहा यह भी जा रहा है कि वनडे और टेस्ट की कप्तानी एक ही खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है।