एमपी मोटर्स (JSW MG Motor) ने पिछले साल सितंबर में विंडसर ईवी (Windsor EV) लॉन्च किया था। इसने छह माह नया रिकॉर्ड बना दिया है। यह इंडिया में सबसे तेज बिकने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। विंडसर ईवी को सिर्फ 6 महीने के भीतर 20 हजार से ज्यादा लोग खरीद चुके है
नई दिल्ली। एमपी मोटर्स (JSW MG Motor) ने पिछले साल सितंबर में विंडसर ईवी (Windsor EV) लॉन्च किया था। इसने छह माह नया रिकॉर्ड बना दिया है। यह इंडिया में सबसे तेज बिकने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। विंडसर ईवी को सिर्फ 6 महीने के भीतर 20 हजार से ज्यादा लोग खरीद चुके है। Windsor EV इंडियन मार्केट में Hyundai Creta EV, Tata Nexon EV, Curvv EV, Mahindra XUV400 EV और Tata Punch EV जैसी कई मशहूर गाड़ियों को टक्कर देती है।
विंडसर ईवी में 38 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह 332 किलोमीटर की रेंज देती है। हालांकि, रियल लाइफ कंडीशन्स में इसकी रेंज 260 से 280 किलोमीटर तक बताई जाती है। डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करने पर बैटरी को 55 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा लेक्ट्रिक कार में एक पोर्टेबल चार्जर है और कंपनी वॉल बॉक्स चार्जर का ऑप्शन भी देती है।
MG Windsor EV कीमत
विंडसर EV की कीमत एक्साइट वेरिएंट की कीमत ₹13,99,800 रुपए, एक्सक्लूसिव ट्रिम की कीमत ₹14,99,800 रुपए और टॉप-एंड एसेंस वेरिएंट की कीमत ₹15,99,800 रुपए एक्स शोरूम हैं। अगर इस कार को एमजी के बैटरी एज ए सर्विस प्लान के तहत खरीदते हैं तो कार की कीमत करीब 4 लाख रुपये कम हो जाती है। हालांकि, इसके सब्सक्रिप्शन प्लान में प्रति किलोमीटर चलने के लिए 3.5 रुपए देने होते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि कंपनी पहली कार खरीदने वाले लोगों को बैटरी पर लाइफ टाइम वारंटी दे रही है. जबकि दूसरे खरीदारों को 8 वर्ष या 1,60,000 किमी की वारंटी दे रही है।
MG Windsor EV फीचर्स
इलेक्ट्रिक कार के अंदर बेहद शानदार इंटीरियर देखने को मिलता है। इसमें नाइट ब्लैक इंटीरियर, रॉयल टच गोल्ड इंटीरियर हाइलाइट्स, लेदर पैक ड्राइवर आर्मरेस्ट, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, 60:40 रियर स्प्लिट सीट, फ्रंट और रियर हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, ओपन फ्रंट कंसोल स्टोरेज, एलईडी लगेज लैंप और रियर एसी वेंट और एलईडी फ्रंट रीडिंग लैंप जैसी सुविधाएं हैं। इलेक्ट्रिक कार में करीब 19 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जिसमें इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 6 एयरबैग, ESP, ESS, डिस्क ब्रेक, चाइल्ड लॉक और ऑल सीट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसी सुविधाएं शामिल हैं।