सीएम युवा उद्यमी योजना कैंप का पहला दिन 30 युवाओं ने किया आवेदन
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बुधवार को आदर्श नगर पंचायत सोनौली कार्यालय में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवा भाग लेने पहुंचे।
इस विशेष कैंप के आज पहले दिन कुल 30 युवाओं ने विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत आवेदन पत्र जमा किए, जिससे वे सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं और आर्थिक सहायता का लाभ ले सकें। इन योजनाओं के माध्यम से युवाओं को अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए मार्गदर्शन और आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। यह कैम्प तीन दिनो तक चलेगा।
सोनौली नगर पंचायत सोनौली के अधिशासी अधिकारी राहुल यादव ने बताया कि क्षेत्र के सभी युवाओं से समय से पहुंचने की अपील की गई थी ताकि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के 30 युवाओं ने आज इस कैंप में भाग लेकर स्वरोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
अधिशासी अधिकारी सोनौली राहुल यादव ने आगे कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना,क्षेत्र में बेरोजगारी को कम करना और स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।