HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. सिर्फ 8999 रुपये कीमत में लॉन्च होने जा रहा 5G स्मार्टफोन; 5000mAh बैटरी, 8GB RAM जैसी होंगी खूबियां

सिर्फ 8999 रुपये कीमत में लॉन्च होने जा रहा 5G स्मार्टफोन; 5000mAh बैटरी, 8GB RAM जैसी होंगी खूबियां

Tecno Spark 30C 5G: टेक्नो ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपनी ‘स्पार्क’ सीरीज के तहत Spark 30C 4G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब इस फोन के ‘5जी मॉडल’ को लाने की तैयारी चल रही है। खबर है कि Spark 30C के ‘5जी मॉडल’ को भारत में पेश किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर अभी ऑफिशियल कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है। लेकिन, Tecno Spark 30C 5G के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस डिटेल्स लीक हो गयी हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Tecno Spark 30C 5G: टेक्नो ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपनी ‘स्पार्क’ सीरीज के तहत Spark 30C 4G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब इस फोन के ‘5जी मॉडल’ को लाने की तैयारी चल रही है। खबर है कि Spark 30C के ‘5जी मॉडल’ को भारत में पेश किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर अभी ऑफिशियल कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है। लेकिन, Tecno Spark 30C 5G के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस डिटेल्स लीक हो गयी हैं।

पढ़ें :- WhatsApp Number पर अब चैटजीपीटी से होगी बात, इस फीचर का जानें कैसे करें इस्तेमाल?

लीक्स की मानें तो Tecno Spark 30C 5G को भारत में 4जीबी रैम और 4जीबी वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होगा। इसके बेस मॉडल (64जीबी स्टोरेज वेरिएंट) की कीमत 8,999 रुपये होगी, जबकि टॉप मॉडल (128जीबी स्टोरेज वेरिएंट) की कीमत 9,499 रुपये हो सकती है। फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अपकमिंग टेक्नो फोन में 6.67-इंच की बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है, इस पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। इसमें ‘Wet Touch’ सपोर्ट वाला होगा। फोन मीडियाटेक ​डाइमेनसिटी 6300 आक्टाकोर पर प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकता है।

टेक्नो स्पार्क 30सी 5जी स्मार्टफोन 4जीबी रैम पर लॉन्च किया जाएगा। इसमें 4जीबी वचुर्अल रैम  टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी, जिससे फोन को 8जीबी रैम का सपोर्ट मिलेगा। वहीं फोन में 64GB/128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसके साथ मेमोरी कार्ड सपोर्ट भी दिया जाएगा। कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल मेन लेंस दिया जाएगा। यह सोनी आईएमएक्स582 सेंसर बताया गया है जिसके साथ portrait filter और Dual video जैसे मोड्स भी देखने को मिलने की उम्मीद है।

अपकमिंग स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी मिल सकती है। जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगी। लीक के अनुसार यह फोन 1000+ charging cycles वाला होगा। यानी इतनी बार चार्ज करने पर भी इस स्मार्टफोन की बैटरी हेल्थ मेंटेन रहेगी। इसके अलावा, यह मोबाइल IP54 रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में AI features और 10 5जी बैंड्स देखने को मिल सकते हैं।

पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...