HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Trains Cancelled: भारी बारिश की वजह से रेलवे ने 6 ट्रेनें रद्द और कई का रूट डायवर्ट; चेक करें लिस्ट

Trains Cancelled: भारी बारिश की वजह से रेलवे ने 6 ट्रेनें रद्द और कई का रूट डायवर्ट; चेक करें लिस्ट

6 Trains Canceled: गुजरात समेत देश भर के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते कई रेलवे ट्रैक्स पर जलभराव की स्थिति भी देखी गई है। जिसकी वजह से दक्षिण मध्य रेलवे ने एक सितंबर के लिए 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि 9 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया गया है। दक्षिण मध्य रेलवे ने रविवार सुबह इस बारे में जानकारी दी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

6 Trains Canceled: गुजरात समेत देश भर के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते कई रेलवे ट्रैक्स पर जलभराव की स्थिति भी देखी गई है। जिसकी वजह से दक्षिण मध्य रेलवे ने एक सितंबर के लिए 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि 9 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया गया है। दक्षिण मध्य रेलवे ने रविवार सुबह इस बारे में जानकारी दी है।

पढ़ें :- IRCTC DOWN : दो घंटे से टिकट बुकिंग-कैंसिलेशन सेवाएं ठप,रेलवे के पास नहीं है कोई जवाब

ये छह ट्रेन रद्द

विजयवाड़ा-सिकंदराबाद (ट्रेन संख्या 12713)

सिकंदराबाद-विजयवाड़ा (ट्रेन संख्या 12714)

गुंटूर-सिकंदराबाद (ट्रेन संख्या 17201)

पढ़ें :- Good News : छठ पूजा पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, रेलवे ने चलाई 15 स्पेशल ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

सिकंदराबाद-सिरपुर कागजनगर (ट्रेन संख्या 17233)

सिकंदराबाद-गुंटूर (ट्रेन संख्या 12706)

गुंटूर-सिकंदराबाद (ट्रेन संख्या 12705)

नोट- इन सभी छह ट्रेनों को 1 सितंबर के लिए रद्द कर दिया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

पढ़ें :- Bandra Terminus Stampede : गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस पर चढ़ने के लिए मची भगदड़; 9 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर

31/8/2024- ट्रेन संख्या 20811 विशाखापत्तनम-नांदेड़ : विजयवाड़ा-गुंटूर-नलगोंडा-पगिडीपल्ली के रास्ते डायवर्ट किया गया

31/8/2024- ट्रेन संख्या 12739 विशाखापत्तनम-तिरुपति : गुंटूर-नलगोंडा-पगिडीपल्ली के रास्ते डायवर्ट किया गया

31/8/2024- ट्रेन संख्या 12759 तांबरम-हैदराबाद : गुंटूर-नलगोंडा-पगिडीपल्ली के रास्ते डायवर्ट किया गया

30/8/2024- ट्रेन संख्या 03241 दानापुर-बेंगलुरु : काजीपेट-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंटकल-धर्मावरम के रास्ते डायवर्ट किया गया

31/8/2024- ट्रेन संख्या 12642 निज़ामुद्दीन-कन्याकुमारी : काजीपेट-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंटकल-कडपा-रेंगुंटा-अराक्कोनम-चेन्नई समुद्र तट के माध्यम से परिवर्तित

31/8/2024- ट्रेन संख्या 11019 सीएसटी मुंबई-भुवनेश्वर: सिकंदराबाद-पगड़ीपल्ली-गुंटूर-विजयवाड़ा के रास्ते डायवर्ट किया गया

पढ़ें :- Indian Railways Tickets: रेलवे ने टिकट रिजर्वेशन को लेकर लिया बड़ा फैसला, अब इतने दिन पहले ही कर सकेंगे बुक

31/8/2024- ट्रेन संख्या 11020 भुवनेश्वर-सीएसटी मुंबई: विजयवाड़ा-गुंटूर-पगाडिपल्ली-सिकंदराबाद के रास्ते डायवर्ट किया गया

31/8/2024- ट्रेन संख्या 18519 विशाखापत्तनम-एलटीटी मुंबई: विजयवाड़ा-गुंटूर-पगड़ीपल्ली-सिकंदराबाद के रास्ते डायवर्ट किया गया

31/8/2024- ट्रेन संख्या 12727 विजयवाड़ा-हैदराबाद: विजयवाड़ा-गुंटूर-नलगोंडा-पगाडिपल्ली-सिकंदराबाद के रास्ते डायवर्ट किया गया

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...