HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आया नया मोड़, अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी बोले- उनको योग्यता पर नौकरी मिली है खैरात में नहीं

69000 शिक्षक भर्ती मामले में आया नया मोड़, अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी बोले- उनको योग्यता पर नौकरी मिली है खैरात में नहीं

यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती मामले (69000 Teacher Recruitment Case) ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के फैसले के बाद जहां एक तरफ आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नई सूची जारी करने की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा निदेशालय (Basic Education Directorate) में बैठ गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने धरना देना शुरू कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती मामले (69000 Teacher Recruitment Case) ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के फैसले के बाद जहां एक तरफ आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नई सूची जारी करने की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा निदेशालय (Basic Education Directorate) में बैठ गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने धरना देना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि उनको योग्यता पर नौकरी मिली है किसी की खैरात पर नहीं। बेसिक शिक्षा निदेशालय में यह दोनों गुट धरना दे रहे हैं। इस बीच निदेशालय के दोनों गेट बंद किए गए। दोनों वर्ग के अभ्यर्थी आमने सामने हैं। पुलिस बीच में बैठी है। किसी भी प्रकार के टकराव को रोकने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की तस्वीर के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।

पढ़ें :- सीएम योगी के DNA वाले बयान पर भड़के अखिलेश यादव, बोले-आरोप लगाने से पहले फुल फॉर्म तो जान लेते

सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी

69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कैविएट दाखिल करने की सूचना मिल रही है। वह कैंडीडेट जल्द सूची जारी करने की मांग के साथ कोर्ट का रुख कर सकते हैं।

कैंपस में गूंजे नारे

अनारक्षित के साथ आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने भी धरना देना शुरू कर दिया। धरना स्थल से न्याय दो, न्याय दो, वी वांट जस्टिस, वी वांट जस्टिस के नारों से परिसर गूंजरा रहा। एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम। न्याय दो न्याय दो

पढ़ें :- बीजेपी की असंवैधानिक और अन्यायपूर्ण ‘बुलडोज़र नीति’ पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी स्वागत योग्य : राहुल गांधी

देर रात धरना स्थल से उठाए गए और सुबह फिर पहुंचे अभ्यर्थी

निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय (Basic Education Directorate located at Nishatganj) के बाहर मंगलवार से 69 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना जारी है। अभ्यर्थी अपनी मांगों के समर्थन में देर रात तक धरने पर बैठै रहे। बारिश व अन्य समस्याओं को देखते हुए पुलिस ने सख्ती की। बस से सभी को बादशाह नगर स्टेशन पहुंचाया, जहां अभ्यर्थी रात भर रहे। वहीं सुबह फिर से अभ्यर्थी धरना स्थल पर पहुंच गए। अभ्यर्थियों की मांग है कि उन्हें शांतिपूर्ण धरना करने दिया जाए।

हालांकि देर शाम अभ्यर्थियों ने शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा (Director General of Education Kanchan Verma) से मुलाकात की। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन दिया है। अभ्यर्थियों ने कहा कि कोर्ट ने 69 हजार शिक्षक भर्ती मूल चयन सूची रद्द करते हुए सरकार को तीन महीने के अंदर आरक्षण नियमों का पालन करते हुए नई सूची जारी करने का आदेश दिया है। लेकिन, सरकार ने अभी तक कोई काम शुरू नहीं किया है केवल एक मीटिंग की है। हमारी मांग है कि चयन संबंधित प्रक्रिया का कार्यक्रम शेड्यूल जारी करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...