1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. महाराष्ट्र में 3 महीनों में 767 किसानों ने की आत्महत्या: राहुल गांधी बोले-ये सिस्टम किसानों को मार रहा, मोदी जी अपने ही PR का तमाशा देख रहे

महाराष्ट्र में 3 महीनों में 767 किसानों ने की आत्महत्या: राहुल गांधी बोले-ये सिस्टम किसानों को मार रहा, मोदी जी अपने ही PR का तमाशा देख रहे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों के मुद्दे को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक न्यूज पेपर की रिपोर्ट को शेयर करते हुए सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, सिर्फ 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली। ये सिस्टम किसानों को मार रहा है-चुपचाप, लेकिन लगातार और मोदी जी अपने ही PR का तमाशा देख रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों के मुद्दे को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक न्यूज पेपर की रिपोर्ट को शेयर करते हुए सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, सिर्फ 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली। ये सिस्टम किसानों को मार रहा है-चुपचाप, लेकिन लगातार और मोदी जी अपने ही PR का तमाशा देख रहे हैं।

पढ़ें :- शहर नहीं लखनऊ नगर निगम के 'बजट' को साफ कर रहे अधिकारी, 'प्रधान और राव' की जोड़ी कंपनियों से मिलकर लूट रहे सरकारी खजाना

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, सोचिए.. सिर्फ 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली। क्या ये सिर्फ एक आंकड़ा है? नहीं। ये 767 उजड़े हुए घर हैं। 767 परिवार जो कभी नहीं संभल पाएंगे। और सरकार? चुप है। बेरुख़ी से देख रही है।

उन्होंने आगे लिखा, किसान हर दिन कर्ज़ में और गहराई तक डूब रहा है-बीज महंगे हैं, खाद महंगी है, डीज़ल महंगा है.. लेकिन MSP की कोई गारंटी नहीं। जब वो कर्ज़ माफ़ी की मांग करते हैं, तो उन्हें नजरअंदाज़ कर दिया जाता है। लेकिन जिनके पास करोड़ों हैं? उनके लोन मोदी सरकार आराम से माफ कर देती है। आज की ही खबर देख लीजिए – अनिल अंबानी का ₹48,000 करोड़ का SBI “फ्रॉड”।

उन्होंने आगे कहा, मोदी जी ने कहा था, किसान की आमदनी दोगुनी करेंगे-आज हाल ये है कि अन्नदाता की ज़िंदगी ही आधी हो रही है। ये सिस्टम किसानों को मार रहा है-चुपचाप, लेकिन लगातार और मोदी जी अपने ही PR का तमाशा देख रहे हैं।

पढ़ें :- बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव को राहुल गांधी की वैन पर चढ़ने से रोका, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...