1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. 89 साल के धर्मेंद्र फिट रहने के लिए आज भी करते हैं तगड़ा वर्कआउट, देखें वीडियो

89 साल के धर्मेंद्र फिट रहने के लिए आज भी करते हैं तगड़ा वर्कआउट, देखें वीडियो

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 89 साल के हैं और इस उम्र में भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं. बीते साल वह दो फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे. दोनों ही फिल्मों में उन्हें काफी पसंद किया. खासतौर से रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में तो धर्मेंद्र और शबाना का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Dharmendra viral video: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 89 साल के हैं और इस उम्र में भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं. बीते साल वह दो फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे. दोनों ही फिल्मों में उन्हें काफी पसंद किया. खासतौर से रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में तो धर्मेंद्र और शबाना का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था. लेकिन इस वक्त धर्मेंद्र अपनी एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. इस वीडियो में धर्मेंद्र कुछ ऐसा करते दिख रहे हैं कि उसे देख आपकी आंखें खुली की रह जाएंगी.

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

दरअसल, हाल ही में धर्मेंद्र ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जोश से भरे हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस उम्र में भी घरम-गरम किस तरह से जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वर्कआउट करते हुए एक्टर लोगों को भी जिम करने के लिए प्रोत्साहित करते भी दिखे.


वीडियो में वह कहते हैं कि दोस्तों मैंने एक्सरसाइज शुरू कर दी है, फिजियोथेरेपी शुरू कर दी है और मैं स्वस्थ्य महसूस कर रहा हूं. इसके आगे एक्टर अपनी जांघों पर हाथ मारते हुए कहते हैं कि ‘देखो मैं आज भी कितना फिट हूं और मेहनत करने को तैयार हूं.’ इस वीडियो में धर्मेंद्र का वर्कआउट के लिए जोश देखते ही बन रहा है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...