1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. BIG NEWS: माता सीता के भव्य मंदिर के लिए 882.87 करोड़ का बजट मंजूर; जल्द शुरू होगा निर्माणकार्य, नीतीश कैबिनेट का फैसला

BIG NEWS: माता सीता के भव्य मंदिर के लिए 882.87 करोड़ का बजट मंजूर; जल्द शुरू होगा निर्माणकार्य, नीतीश कैबिनेट का फैसला

Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हाल में मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी में एक भव्य मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। अब इस योजना को नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार (1 जुलाई 2025) को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, भव्य मंदिर निर्माण के लिए 882 करोड़ 87 लाख रूपए के बजट को भी स्वीकृति मिल गई है। सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हाल में मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी में एक भव्य मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। अब इस योजना को नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार (1 जुलाई 2025) को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, भव्य मंदिर निर्माण के लिए 882 करोड़ 87 लाख रूपए के बजट को भी स्वीकृति मिल गई है। सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।

पढ़ें :- बिहार बना ‘क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’, CM कुर्सी बचा रहे हैं, BJP मंत्री कमीशन कमा रहे: राहुल गांधी

सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं के निर्माण की योजना को आज कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई है। आज कैबिनेट में पुनौराधाम के समग्र विकास के लिए तैयार की गई वृहद योजना के लिए 882 करोड़ 87 लाख रू॰ की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना का जल्द ही कार्यारंभ कर दिया जाएगा।”

पढ़ें :- 'अच्छे दिन' जैसी जुमलेबाज़ी चुनावी छलावा से ज़्यादा कुछ नहीं...सीएम नीतीश कुमार के एक करोड़ से ज्यादा रोजगार देने के वादे पर बोलीं मायावती

बिहार के सीएम ने आगे लिखा, “मैंने अगस्त महीने तक इसका शिलान्यास कराने का निर्देश दिया है। हमलोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं। इसका श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या की तर्ज पर समग्र विकास किया जाएगा। पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण सभी देशवासियों के लिए तथा विशेष रूप से हम सभी बिहारवासियों के लिए सौभाग्य एवं गर्व की बात है।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...