1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गूगल मैप के सहारे फर्राटा भर रही कार निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर लटकी

गूगल मैप के सहारे फर्राटा भर रही कार निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर लटकी

गूगल मैप के सहारे फर्राटा भर रही कार निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर लटकी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: गूगल मैप के जरिए रास्ता तय करने की कोशिश करना एक युवक को फिर भारी पड़ गया है। गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के भैया फरेंदा में गूगल मैप के सहारे फर्राटा भर रही एक कार निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर चढ़ गई। आगे पुल अधूरा होने की जानकारी जब तक चालक को लगती कार हादसे का शिकार होकर पुल से नीचे की ओर लटक चुकी थी। गनीमत रही कि हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गए। इसमें कार्यदायी संस्था की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। अर्धनिर्मित फ्लाईओवर मार्ग न तो बंद किया गया था और न ही डायवर्जन लगाए गए थे। घटना रविवार की देर रात एक बजे की बताई जा रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची टीम जांच-पड़ताल में जुट गई। कार में सिर्फ चालक ही मौजूद होने की बात सामने आई है। वह घटना के बाद मौके पर नहीं मिला है।

पढ़ें :- यूपी की 403 विधानसभा क्षेत्रों के EROS का प्रशिक्षण शुरू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोले- पारदर्शी, निष्पक्ष-त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना लक्ष्य

लखनऊ का रहने वाला एक युवक कार से गोरखपुर होते हुए नेपाल के लिए जा रहा था। गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए वह तेज रफ्तार से फर्राटा भर रहा था। जैसे ही वह फरेंदा थाना क्षेत्र के भैया फरेंदा निर्माणाधीन फ्लाईओवर के करीब पहुंचा कि मार्ग पर डायवर्जन नहीं लगाए जाने की वजह से वह सीधे ब्रिज पर चढ़ गया। अचानक ब्रिज के दूसरे छोर पर मार्ग नहीं होने से अनियंत्रित होकर चालक ने ब्रेक मारी और ब्रिज के ही आखिरी छोर पर कार लटक गई।

रात के सन्नाटे में इतना बड़ा हादसा होने की सूचना पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस भी बचाव में जुट गई। हालांकि हादसे के बाद कार में सवार चालक किसी तरह बाहर निकल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण स्थल पर न तो पर्याप्त साइन बोर्ड लगाए गए हैं और ना ही डायवर्जन के लिए स्पष्ट निर्देश हैं। गूगल मैप के सहारे यात्रा करना भी कितना खतरनाक साबित हो सकता है? इस तरह की घटनाओं से देखा जा सकता है।

फरेंदा थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। कार चालक को मामूली चोट आई है। हालांकि वह मौके पर मिला नहीं था। घटना के बाद वह किसी तरह कार से निकलकर वह कहीं जा चुका था। अन्य किसी के भी कार में मौजूद होने या घायल होने की सूचना नहीं है। बाकी मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

पढ़ें :- यूपी में घंटों बिजली कटौती और ‘डबल इंजन’ सरकार की नाकामी के खिलाफ AAP का ज़बरदस्त हल्ला बोल प्रदर्शन कल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...