आरपीएफ की छापेमारी में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: गोरखपुर नरकटियागंज रेल मार्ग पर आरपीएफ थाना कप्तानगंज द्वारा छापा मारकर खड्डा स्टेशन पर जननायक एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब की खेप बरामद किया गया। सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर बीते रविवार को 12557 सप्तक्रांति ट्रेन समय से पहले पहुचने पर पेंटिकरो द्वारा शराब भटटी से अवैध शराब की तस्करी के मामले में पर्दाफाश ने खबर प्रकाशित किया. जिसको संज्ञान लेते हुए आरपीएफ ने संज्ञान लेकर महज 2 घंटे के अंदर जननायक एक्सप्रेस में छापेमारी कर शराब की खेप बरामद किया।
सूचना के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज के निर्देश पर एएसआई अजय कुमार राय साथ में कांस्टेबल सतेंद्र गुप्ता द्वारा जननायक एक्सप्रेस मे रेलवे स्टेशन खड्डा पर छापा मारकर गाड़ी के जनरल कोच के शौचालय से भारी मात्रा मे लावारिस अंग्रेजी शराब बरामद कर जब्त कर अग्रिम कार्यवाही किया है.
उक्त जानकारी के मुताबिक शराब खड्डा के किस शराब के ठेके से लिया गया था इस सम्बन्ध बार कोड के माध्यम से ज्ञात कर उसके विरुद्ध आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा अग्रिम कार्यवाही किया जायेगा.