1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. Video Viral-उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में लगी भीषण आग

Video Viral-उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में लगी भीषण आग

घटना के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने से रोक दिया गया था। आग पर काबू पाने के बाद महाकाल मंदिर के गेट को फिर से खोल दिया गया है। मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि नियंत्रण कक्ष की छत पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की बैटरी में आग लग गई थी।

By Shital Kumar 
Updated Date

उज्जैन। महाकाल मंदिर परिसर में सोमवार सुबह आग लगने से श्रद्धलुओं में हड़कंप मच गया। मंदिर के गेट नंबर 1 अवंतिका गेट के नियंत्रण कक्ष के ऊपर सोलर पैनल के कंट्रोल और बैटरी में आग लगी। यह महाकाल मंदिर की छत पर है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग से वहां सामान जलकर खाक हो गया।

पढ़ें :- Love Jihad Case : इंदौर में लव जिहाद के नाम पर युवती से रेप, हिंदू बन दोस्ती की फिर दरगाह में खुला राज

घटना के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने से रोक दिया गया था। आग पर काबू पाने के बाद महाकाल मंदिर के गेट को फिर से खोल दिया गया है। मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि नियंत्रण कक्ष की छत पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की बैटरी में आग लग गई थी। आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। तत्काल फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। एसपी प्रदीप शर्मा और कलेक्टर रोशन सिंह भी मौक पर पहुंच गए थे।

पढ़ें :- Porn Star बनने की सनक में पति ने पत्नी का अश्लील वीडियो किया वायरल, 13 मिनट की रिकॉर्डिंग कर रिश्तेदारों को भेजी

जिस जगह आग लगी वो श्रीमहाकाल महालोक के बहुत नजदीक है और यहां रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आग शार्ट सर्किंट से लगी है। आग से निकलने वाला धुआं आसमान में बहुत दूर से दिखाई दे रहा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...