HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. मजाक ने ले ली युवक की जान..शरीर में भर दी थी कंप्रेशर से हवा

मजाक ने ले ली युवक की जान..शरीर में भर दी थी कंप्रेशर से हवा

बताया गया है कि कुछ लोगों ने मृतक के शरीर में कंप्रेसर से हवा भर दी थी और इसके बाद नसें फटने के कारण उसकी मौत हो गई।

By Shital Kumar 
Updated Date

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक युवक की मौत ’मजाक’ करने के कारण हो गई। बताया गया है कि कुछ लोगों ने मृतक के शरीर में कंप्रेसर से हवा भर दी थी और इसके बाद नसें फटने के कारण उसकी मौत हो गई।

पढ़ें :- कथावाचक पंडित मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार...बयान पर बचा बवाल

बताया गया है कि मृतक दाल मिल में काम करता था। आरोपित युवक को अस्पताल ले गए लेकिन मौत होने पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथ रामगोपाल दाल मिल की है। 30 वर्षीय मोतीराम निवासी झिरन्या खरगोन तीन इमली पालदा में किराए के मकान में रहता था। टीआई विजय सिसोदिया के मुताबिक वह दाल मिल में काम करता था। मिल में दाल साफ करने के लिए कंप्रेशर लगा है।

मोतीराम उसके साथी धीरज लौवंशी और महेंद्र यादव कंप्रेसर चालू कर कपड़ों पर लगी धूल साफ कर रहे थे। मोतीराम ने मजाक करना शुरू किया और धीरज के शरीर में हवा भरने का प्रयास किया। इसके बाद धीरज ने पाइप छीना और मोतीराम के शरीर में हवा भर दी। नसें फटने से मोतीराम बेहोश होकर गिर गया। धीरज उसे एमवाय अस्पताल ले गया और फोन पर बात करते हुए फरार हो गया। डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। सूचना मिलते ही एमवाय पुलिस चौकी का स्टाफ पहुंचा और मोतीराम की जानकारी निकाली। आजाद नगर पुलिस ने स्वजन को एमवाय अस्पताल भेजकर मोतीराम की पहचान करवाई। टीआई के मुताबिक घटना के वक्त मिल में अतुल और संदीप भी मौजूद थे। पुलिस ने बयान लेने के बाद धीरज और महेंद्र को आरोपित बनाया है। महेंद्र ने कंप्रेसर चालू किया था। पुलिस ने मिल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। फुटेज में घटनाक्रम स्पष्ट नहीं दिख रहा है। पुलिस ने मिल का डीवीआर जब्त किया है। मोतीराम मूलत: खरगोन जिले के झिरन्या का रहने वाला है। उसके भाई शेरू ने बताया कि सुबह पौने सात बजे ही बात हुई थी। करीब एक घंटे बाद उसके पास पुलिस का कॉल आया और बताया कि मोतीराम का एक्सीडेंट हुआ है। वह एमवाय अस्पताल पहुंचा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। आरोपित धीरज लौवंशी दाल मिल में मैनेजर है और वह मजदूर चौक से काम के लिए मजदूर लेकर आता है।

पढ़ें :- सबसे अच्छी मानी जाती है वैरायटी फिर भी सस्ता हो गया शरबती गेहूं
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...