1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों की फायरिंग में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की मौत

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों की फायरिंग में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान सेना की कार्रवाई में पांच आतंकववादियों को मार गिराया था। पुलिस की ओर से बताया गया कि कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में ऑपरेशन में अब तक पांच आतंकवाी मारे गए।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की फायरिंग में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी के मजदूर का नाम मुकेश बताया जा रहा है। कश्मीर जोन पुलिस की ओर से बताया गया है कि आतंकियों ने पुलवामा के तुमची नौपेरा इलाके में उत्तर प्रदेश के मुकेश नाम के एक मजदूर पर फायरिंग कर दी। जिसने बाद में दम तोड़ दिया। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दिया गया है।

पढ़ें :- नमस्ते जौनपुर आ गया हूं और आप सभी चुनाव नियमों का पालन करें : धनंंजय सिंह

इससे पहले रविवार को श्रीनगर के ईदगाह में आतंकी हमला हुआ था, जहां आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पुलिस इंस्पेक्टर पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस की ओर से बताया गया था कि ईदगाह के पास आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर मसरुर अहमद पर फायरिंग में घायल हो गए।

पढ़ें :- जौनपुर से BSP प्रत्याशी श्रीकला सिंह ने किया नामांकन,पति धनंजय की रिहाई पर बोलीं- अब हमें बहुत ताक़त मिलेगी

आनन फानन में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। शुरुआती जांच से पता चला है कि इस टेरर अटैक में पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ लश्कर ने ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान सेना की कार्रवाई में पांच आतंकववादियों को मार गिराया था। पुलिस की ओर से बताया गया कि कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में ऑपरेशन में अब तक पांच आतंकवाी मारे गए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...