नौतनवा गांधी चौक पुल पर बने फूड प्लाजा को हटाने हेतु जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा तहसील दिवस के अवसर पर युवा समाजसेवी व सपा नेता प्रिन्स सिंह राठौर ने जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को एक ज्ञापन सौंपते हुए गांधी चौक स्थित सिंचाई विभाग की पुल भूमि पर बने फूड प्लाजा को तत्काल प्रभाव से हटवाने की मांग की।
ज्ञापन में प्रिंस राठौर ने आरोप लगाया कि नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा अपने निजी हितों के लिए सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध रूप से फूड प्लाजा का निर्माण कराया गया है, जिससे गांधी चौक क्षेत्र में प्रतिदिन भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस पुल पर पहले 10 से 12 गरीब परिवार अपने छोटे-मोटे ठेले और दुकानों के माध्यम से रोजी-रोटी कमाते थे, लेकिन उन्हें जबरन हटाकर उनके जीवन यापन के साधन छीन लिए गए हैं। यह न केवल अतिक्रमण है, बल्कि गरीबों के अधिकारों और आजीविका पर सीधा हमला भी है।
प्रिंस राठौर ने जिलाधिकारी से मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए न्यायिक कार्रवाई की जाए और अवैध निर्माण को हटाकर आमजन को राहत दिलाई जाए।