HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर , दिल का दौरा पड़ने दे फेमस एक्टर का निधन

इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर , दिल का दौरा पड़ने दे फेमस एक्टर का निधन

मलयालम फिल्म अभिनेता निर्मल बेनी  लिजो जोस पेलिसरी की फिल्म ‘आमेन’ में कोचाचन की यादगार भूमिका के लिए जाना जाता है,  निर्मल बेनी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उनके निधन की खबर निर्माता संजय पडियूर ने सोशल मीडिया के जरिए दी।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Nirmal Beni passed away: मलयालम फिल्म एक्टर निर्मल बेनी  लिजो जोस पेलिसरी की फिल्म ‘आमेन’ में कोचाचन की यादगार भूमिका के लिए जाना जाता है,  निर्मल बेनी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उनके निधन की खबर निर्माता संजय पडियूर ने सोशल मीडिया के जरिए दी।

पढ़ें :- फिल्म निर्माता-निर्देशक सुमित मिश्रा ने की आत्महत्या, मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल के थे जनक, फैंस सदमे में

“मेरे प्यारे दोस्त को अलविदा… *आमेन* में कोचाचन की भूमिका और मेरी फिल्म *डूरम* में उन्होंने जो मुख्य किरदार निभाया था। आज सुबह heart attack से उनका निधन हो गया। भगवान से प्रार्थना है कि मेरे प्यारे दोस्त की आत्मा को शांति मिले,” संजय ने इंस्टाग्राम पर लिखा।

निर्मल बेनी ने अपने करियर की शुरुआत एक कॉमेडियन के तौर पर की थी, जिन्हें यूट्यूब वीडियो और स्टेज परफॉर्मेंस के जरिए पहचान मिली। उन्होंने 2012 में ‘नवगाथारक्कु स्वागतम’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अपने करियर के दौरान, उन्होंने ‘आमेन’ और ‘डूरम’ सहित पांच फिल्मों में काम किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...