यूपी के कासगंज में सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम नरदोली में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला।यह खबर गांव में हड़कंप मच गया।
कासगंज। यूपी के कासगंज में सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम नरदोली में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला।यह खबर गांव में हड़कंप मच गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रेम प्रसंग मामले में मृतक युवक अंकुर का गांव की ही युवती से प्यार हो गया।
बीती रात अंकुर घर से यह कहकर निकला था कि वह कहीं बाहर जा रहा है। लेकिन सुबह तक जब वह घर नहीं लौटा
तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु कर दी। तलाशी के दौरान गांव के बाहर एक खेत में अंकुर काशव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से पुलिस ने एक खोखा कारतूस, घड़ी , साइकिल और अन्य सामान बरामद किया है। वारदात की गंभीरता से देखते हुए एसपी अंकिता शर्मा खुद मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एएसपी कासगंज राजेश भारती ने बताया कि हमें सूचना मिली कि नरदोली गांव में एक युवक का खेत में शव मिला है। मौके से खोखा कारतूस बरामद हुआ है। प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।