1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से ठगी, 12 लाख रुपये ऐंठ कर फरार

सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से ठगी, 12 लाख रुपये ऐंठ कर फरार

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगों ने 12 लाख रुपए झटक लिए।बरेी लके युवक को झारखंड के रांची में छोड़कर भाग निकले। गुमराह करने के लिए युवक को फर्जी नियुक्तिपत्र देकर बाजार से वर्दी खरीदकर भी पहना दी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगों ने 12 लाख रुपए झटक लिए। बरेली   के युवक को झारखंड के रांची में छोड़कर भाग निकले। गुमराह करने के लिए युवक को फर्जी नियुक्तिपत्र देकर बाजार से वर्दी खरीदकर भी पहना दी। मामले में महिला समेत दो आरोपियों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पढ़ें :- फिरोजाबाद पुलिस ने अर्थी से उठवाकर शव का कराया पोस्टमार्टम, मृतक के भाई ने जताई अनहोनी की आशंका

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुभाषनगर में सिौरा निवासी कन्हईलाल ने बताया कि एक अधिवक्ता के जरिए वीर सावरकर नगर में एकता ग्रुप नाम से कार्य़ालय संचाित करने वाली एकता आनंद और अभिषेक सक्सेनासे उनकी मुलाकात हुई।

आरोपियों ने खुद को रसूखदार बताते हुए स्पोर्ट्स कोटे से उनके बेटे आकाश कुमार की नौकरी लगवाने की बात कही। इसका खर्चा 12 लाख रुपये बताया। फिर उनसे एक लाख रुपये लेकर फर्जी स्पोर्ट्स प्रमाण पत्र बनवाया और रांची बुलाकर 1.83 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। 60 हजार रुपये एटीएम से निकलवाकर ले लिए और रांची के एक होटल में आकाश को आरिपियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र दिया और बाजार से वर्दी पहनाकर खुद वहां से चले गए।

बरेली आकर आनंद ने अपने घर बुलाकर पांच लाख रुपये नकद ले लिए। उन्हे बताया कि वन एंव पर्यावरण विभाग में जीडी के पद पर नियुक्ति हुई है। वह नियुक्ति पत्र फर्जी निकला तो उन्होंने शिकायत की। इस पर लखनऊ में नियुक्त दर्शाकर दूसरा नियुक्तिपत्र दे गिया। पत्र दे दिया। वहां भी ज्वाइनिंग नहीं होने पर उन्होंने शिकायत की तो आरोपी टाल मटोल करने लगे।

आकाश के शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पासबुक, आधारकार्ड की प्रतियां और पांच सादे चेक भी अपने पा रख लिए। जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगनी शुरु की तो आरोपियों ने धमकाते हुए रकम लौटाने से इनकार कर दिया और मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। िस पर उन्होंने थाना इज्जतनगर में शिकायत कर एकता आनंद और अभिषेक सक्सेना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पढ़ें :- वाराणसी में कच्चे मकान की दीवार ढही, दो सगे भाईयों की मौत, एक इंटरमीडिएट तो दूसरा था हाईस्कूल का छात्र

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...