1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. आमिर खान की फिल्मों को चीन में खूब चला सिक्का, पीके, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म ने किया करोड़ों का कारोबार

आमिर खान की फिल्मों को चीन में खूब चला सिक्का, पीके, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म ने किया करोड़ों का कारोबार

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों फिल्म 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) को लेकर काफी बिजी हैं। इस सदाबहार हीरो ने 2022 के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan)  के भारत में ही नहीं विदेशों में भी बहुत फैंस हैं, जो उनकी हर फिल्मों का इंतजार करते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) को लेकर काफी बिजी हैं। इस सदाबहार हीरो ने 2022 के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan)  के भारत में ही नहीं विदेशों में भी बहुत फैंस हैं, जो उनकी हर फिल्मों का इंतजार करते हैं। यही हाल चीन के भी हैं चीन में भी आमिर खान (Aamir Khan)  के बहुत प्रशंसक हैं। उनकी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ (Secret Superstar) को भारत के साथ -साथ पूरी दुनिया में खूब पसंद किया गया। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 966 करोड़ की कमाई किया है । अक्टूबर 2017 में रिलीज हुई फिल्म में एक लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो घर पर रहती है। उसका गाने का शौक होता है। वह जब यूट्यूब पर अपना एक गाना डालती है तो दुनिया उसकी आवाज की दीवानी हो जाती है।

पढ़ें :- Gold Price Today : सप्ताह के पहले दिन सोना में गिरावट, चांदी भी लुढ़की

वहीं फिल्म ‘दंगल’ पूरी दुनिया में खूब पसंद किया गया। फिल्म ने पूरी दुनिया में 2,070 करोड़ रुपये की कमाई किया है। बता दें कि अकेले चीन देश में इस फिल्म ने 1305 करोड़ रुपये कमाई किया है। मजे की बात यह है कि दंगल फिल्म रिलीज होने के बाद भी चीन में छह महीने तक चलती रही ।

वहीं फिल्म ‘पीके’ को भी खूब पसंद किया गया। फिल्म ने अकेले चीन मे 123 करोड़ रुपयों का कारोबार किया। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म ने पूरी दुनिया में 770 करोड़ रुपये की कमाई करली है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...