HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. ‘AAP चार लोगों की जागीर नहीं… मैंने भी खून पसीना बहाया,’ इस्तीफे को लेकर स्वाति मालीवाल का दो टूक जवाब

‘AAP चार लोगों की जागीर नहीं… मैंने भी खून पसीना बहाया,’ इस्तीफे को लेकर स्वाति मालीवाल का दो टूक जवाब

Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर में मारपीट का आरोप लगाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) अपनी ही पार्टी के निशाने पर हैं। पार्टी की ओर से स्वाति पर आरोप लग रहे हैं कि वह भाजपा से मिल गई हैं और दावा किया जा रहा है कि स्वाति पार्टी से इस्तीफा देंगी। हालांकि, स्वाति ने इस्तीफे को लेकर दो टूक जवाब दिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर में मारपीट का आरोप लगाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) अपनी ही पार्टी के निशाने पर हैं। पार्टी की ओर से स्वाति पर आरोप लग रहे हैं कि वह भाजपा से मिल गई हैं और दावा किया जा रहा है कि स्वाति पार्टी से इस्तीफा देंगी। हालांकि, स्वाति ने इस्तीफे को लेकर दो टूक जवाब दिया है।

पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष (Former Chairman Delhi Women Commission) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह आम आदमी पार्टी छोड़ देंगी? इस पर स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘पार्टी चार लोगों की जागीर नहीं है। उन्होंने भी इसके लिए खून पसीना बहाया है। वह पार्टी में रहकर ही इसमें बदलाव लाने की कोशिश करेंगी। यह पार्टी लाखों करोड़ों लोगों के सपने से बनी थी।’

स्वाति ने आगे कहा कि उन्होंने तब केजरीवाल के साथ काम किया, जब उनके पास सत्ता नहीं थी। उन्हें पद की कोई लालसा नहीं है। अगर राज्यसभा की सीट ही चाहिए थी तो उनसे प्यार से मांग लेते तो जान भी दे देती। लेकिन अब तो किसी कीमत पर इस्तीफा नहीं देंगी। वह सांसद के तौर पर अच्छा काम करके दिखाएंगी।

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह सीएम केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं तो केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार (Vibhav Kumar) ने उनके साथ मारपीट की थी। कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह पुलिस हिरासत में हैं।

पढ़ें :- केजरीवाल ने किया 'डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा', कहा-जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा उठाएगी हमारी सरकार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...