1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. AAP विधायक आतिशी दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर दावा कर घिरीं

AAP विधायक आतिशी दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर दावा कर घिरीं

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी अपने दावे पर घिरती जा रही हैं। दसरल अतिशी हाल के दिनों में कहा था कि केरल के अधिकारियों के दल ने दिल्ली के स्कूल का दौरा किया। लेकिन केरल की सरकार से इसे नकारते हुए खारिज कर दिया।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी अपने दावे पर घिरती जा रही हैं। दसरल अतिशी हाल के दिनों में कहा था कि केरल के अधिकारियों के दल ने दिल्ली के स्कूल का दौरा किया। लेकिन केरल की सरकार से इसे नकारते हुए खारिज कर दिया।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

जिसको लेकर भाजपा ने भी आतिशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और साथ ही उनके खिलाफ कारयवाही की मांग की। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से मांग की है कि यह स्पष्ट करें कि केरल के किसी आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा किया था या आतिशी के खिलाफ उनके झूठे दावे के लिए कार्रवाई की जा रही।

एक्टर किच्चा सुदीप का बड़ा बयान केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने आतिशी के दावे पर कहा था कि शिक्षा विभाग ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल का अध्ययन करने के लिए किसी भी अधिकारी को नहीं भेजा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...