1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. गोवा में AAP को बड़ा झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं का इस्तीफा

गोवा में AAP को बड़ा झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं का इस्तीफा

आम आदमी पार्टी (AAP) को गोवा में बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के गोवा प्रेसिडेंट अमित पालेकर (Aam Aadmi Party Goa President Amit Palekar) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) को गोवा में बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी गोवा के पूर्व  प्रेसिडेंट अमित पालेकर (Aam Aadmi Party Goa Former President Amit Palekar) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (National Convenor Arvind Kejriwal) को एक चिट्ठी भी लिखी है। पालेकर के साथ ही कार्यवाहक राज्य प्रमुख श्रीकृष्ण परब (Acting Head of State: Shri Krishna Parab) और तीन अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने पदों से इस्तीफा देते हुए पार्टी छोड़ दी। इनके इस्तीफे के साथ ही पार्टी के अंदर की कलह भी खुलकर सामने आ गई है।

पढ़ें :- Delhi Assembly Winter Session : गैस मास्क लगाकर सदन में पहुंचे आप विधायक, नेता विपक्ष आतिशी बोलीं- बीजेपी सरकार की लापरवाही ने पूरी दिल्ली को बना दिया गैस चैंबर

बताया जा रहा है कि अमित पालेकर (Amit Palekar) पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे।  जिला पंचायत चुनावों में पार्टी की हार के बाद पालेकर को राज्य यूनिट के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। माना जा रहा है कि इन्हीं सब कारणों की वजह से पालेकर नाराज थे, जिसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया। उन्होंने केजरीवाल को इस्तीफे की चिट्ठी भेजी है।

‘मैं आज आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं’

पालेकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा मैं आज आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। यह निर्णय गहन चिंतन और अंतरात्मा के साथ लिया गया है। पद से अधिक सिद्धांत मायने रखते हैं। सत्ता से अधिक मकसद मायने रखता है। मैं अपने विश्वासों और गोवा के लोगों के साथ खड़ा रहना चाहता हूं। यह सफर जारी रहेगा।

केजरीवाल को भेजी चिट्ठी में कही ये बात

अरविंद केजरीवाल को भेजी गई चिट्ठी में पालेकर ने लिखा-‘मैं आम आदमी पार्टी की प्राइमरी सदस्यता से अपना इस्तीफा दे रहा हूं। मैं पद या ओहदे की लालसा के साथ सार्वजनिक जीवन में नहीं आया था। मैं पार्टी में इस विश्वास के साथ शामिल हुआ था कि यह एक वैकल्पिक राजनीतिक संस्कृति का वादा करती है जो पारदर्शिता, आंतरिक लोकतंत्र और जमीनी स्तर की आवाजों के सम्मान पर आधारित है। हालांकि, समय के साथ, इन आदर्शों को जिस तरह से अभी फैसले लिए और बताए जाते हैं, उससे मिलाना मुश्किल होता गया।

‘मैं पार्टी का आभारी हूं कि उसने मुझे यह मंच दिया’

पढ़ें :- Delhi MCD Bypolls Result: भाजपा को दो सीटों पर लगा झटका: कांग्रेस को हुआ फायदा, AAP को कोई नुकसान नहीं

इसके आगे उन्होंने लिखा- जब बातचीत और सलाह-मशविरा सीमित होता है, और फैसले सिर्फ ऊपर से आते हैं, तो यह व्यक्तियों को कमजोर नहीं करता, बल्कि संस्थानों पर दबाव डालता है। एक ऐसे आंदोलन के लिए जिसने लोकतांत्रिक कामकाज को फिर से परिभाषित करने का बीड़ा उठाया था, यह मतभेद बहुत निराशाजनक रहा है। फिर भी, मैं पार्टी का आभारी हूं कि उसने मुझे यह मंच दिया और इस यात्रा में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैंने हमेशा संगठन के हित में पूरी ईमानदारी और अपनी पूरी क्षमता से काम किया है, उन समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ जिन्होंने निस्वार्थ भाव से अपना समय, विश्वास और ऊर्जा दी, मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।

पालेकर ने लिखा कि बहुत सोचने-समझने के बाद, मैंने गुस्से या जल्दबाजी में नहीं, बल्कि आत्म-सम्मान और स्पष्टता के साथ अलग होने का फैसला किया है। यह फैसला मेरे साथी कार्यकर्ताओं और सबसे महत्वपूर्ण, मेरे सेंट क्रूज़ निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को ध्यान में रखकर लिया गया है। गोवा और सिद्धांतों वाले सार्वजनिक जीवन के प्रति मेरी प्रतिबद्धता अटल है। मैं जवाबदेही, जन-केंद्रित शासन और न्याय के लिए काम करता रहूंगा, और अपने मतदाताओं के सर्वोत्तम हितों की सेवा करता रहूंगा, क्योंकि ये मूल्य किसी भी एक पार्टी से बड़े हैं। मैं गोवा और गोवावासियों के हित में एकजुट विपक्ष के अपने विश्वास के साथ भी मजबूती से खड़ा।

कांग्रेस का केजरीवाल पर तंज

वहीं अमित पालेकर के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर तंज किया है। गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ पंजीकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के मफलर से फांसी लगाने का फोटो साझा करते हुए कहा ‘गोवा AAP पार्टी के 4 प्रदेश अध्यक्ष के एक के बाद एक इस्तीफे ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। चार राज्य अध्यक्षों ने एक के बाद एक इस्तीफा दिया। राहुल म्हाम्ब्रे, एल्विस गोम्स, अमित पालेकर और श्रीकृष्णा परब.नतीजा? गोवा में @AamAadmiParty अब अध्यक्षविहीन, दूरदृष्टिहीन और दिशाहीन है। गोवा दूरस्थ राजनीति को नकारता है’।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...