इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल 2 से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस आरुषि शर्मा को लेकर बड़ी खबर है. कहा जा रहा है कि अर्शी ने जिंदगी में नई शुरुआत की और शादी कर ली. उन्होंने इंडस्ट्री के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर वैभव विशांत को सात बार गुपचुप तरीके से डेट किया.
Aarushi and Vaibhav’s wedding: इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल 2 से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस आरुषि शर्मा (Aarushi Sharma) को लेकर बड़ी खबर है. कहा जा रहा है कि अर्शी ने जिंदगी में नई शुरुआत की और शादी कर ली. उन्होंने इंडस्ट्री के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर वैभव विशांत (Vaibhav Vishant) को सात बार गुपचुप तरीके से डेट किया.
आपको बता दें, इस एक्टर का नाम अब शादी की चर्चा में है. और तो और उनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. आखिरी बार वेब सीरीज ‘काला पानी’ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली आरुषि शर्मा (Aarushi Sharma) ने अपना जीवनसाथी चुन लिया है.
एक खबर के मुताबिक, इस जोड़े ने 18 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में बिना किसी धूमधाम के शादी कर ली. आरुषि और वैभव की शादी (Aarushi and Vaibhav’s wedding) बेहद निजी थी जिसमें केवल परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद थे. हाल ही में पेस्टल वेडिंग ड्रेस में आरुषि शर्मा की शादी की तस्वीरें भी इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- New York Fashion Week में Neetu Chandra नें बिखेरा जलवा, वायरल हुई तस्वीरें
आरुषि दुल्हन की तरह खूबसूरत हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान नहीं किया है. अर्शी के पति और कास्टिंग डायरेक्टर वैभव विशांत बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर हैं. अब तक वह ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘पीके’, ‘त्रेई बैटन मैन ऐसा ओरजिया’ और ‘बेदलापुर’ समेत करीब 50 फिल्मों में नजर आ चुके हैं.