HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. ABC Juice Benefits : रोजाना सुबह पिएं ABC जूस, 15 दिनों में चेहरे, बाल और सेहत पर दिखने लगेगा असर

ABC Juice Benefits : रोजाना सुबह पिएं ABC जूस, 15 दिनों में चेहरे, बाल और सेहत पर दिखने लगेगा असर

आज हम आपको एबीसी (ABC) जूस का मतलब बताने जा रहे हैं। (ABC) जूस एप्पल(सेब), चुकंदर (बीटरूट) और गाजर (कैरेट) से मिलाकर बनता है। ये जूस फिटनेस पसंद लोगों का फेवरेट है क्योंकि इसे पीने से न सिर्फ बॉडी हेल्दी रहती है बल्कि ये जूस बॉडी को डिटॉक्स करने में बेहद असरदार है । आइए बताते हैं इसके बनाने का तरीका और फायदे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आज हम आपको एबीसी (ABC) जूस का मतलब बताने जा रहे हैं। (ABC) जूस एप्पल(सेब), चुकंदर (बीटरूट) और गाजर (कैरेट) से मिलाकर बनता है। ये जूस फिटनेस पसंद लोगों का फेवरेट है क्योंकि इसे पीने से न सिर्फ बॉडी हेल्दी रहती है बल्कि ये जूस बॉडी को डिटॉक्स करने में बेहद असरदार है । आइए बताते हैं इसके बनाने का तरीका और फायदे।

पढ़ें :- Falsa Fruit Benefits : गर्मियों में सेहत के लिए वरदान है फालसा फल, इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को पूरा करता है

ABC जूस में मौजूद न्यूट्रिएंट्स

ABC जूस कई सारे न्यूट्रिएंट्स जैसे- जिंक, पोटैशियम, मैग्नीज़ के अलावा विटामिन ए, विटामिन B6, C से भरपूर होता है। जो हमारी बॉडी को कई तरीकों से फायदा पहुंचाता है। इसके अलावा इस जूस में कैल्शियम, कॉपर, आयरन और मैग्नीशियम भी शामिल होता है।

ABC जूस के फायदे

– इतने सारे न्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स की मौजूदगी की वजह से ये जूस हमारी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाता है। इसे पीने से बॉडी में व्हाइट ब्लड सेल्स बढ़ते हैं।

पढ़ें :- Cashew Almond Kulfi: घर में इस तरह बनाएं काजू बादाम कुल्फी, गर्मी से मिलेगी राहत, बच्चे भी खाकर होंगे खुश

– बॉडी के लिए कई जरूरी न्यूट्रिशन और विटामिन्स की कमी इस जूस को पीने से दूर होती है।

– ये जूस बॉडी को डिटॉक्स करने का काम करता है, तो इसकी वजह से चमक पर अलग सी और नेचुरल चमक नजर आती है।

– विटामिन सी, ए, के, बी और ई जैसे तत्वों की मौजूदगी की वजह से ये जूस बढ़ती उम्र के प्रभाव को भी कम करने में मददगार है। इसके सेवन से स्किन टाइट और लंबे समय तक जवां बनी रहती है।

– इस जूस को पीने से बाल भी हेल्दी रहते हैं क्योंकि इसमें आयरन, इलेक्ट्रोलाइट्स और पोटैशियम मौजूद होता है। इससे बाल लंबे, घने और मजबूत बनते हैं।

– सबसे खास इस जूस को पीने से वजन कम होता है। कैलोरी में कम और फाइबर में हाई होने की वजह से इस जूस को पीने से पेट भरा रहता है। जिससे बेवजह की भूख नहीं लगती और आप अनहेल्दी खाने से बचते हैं।

पढ़ें :- Stomach Problems: अगर अक्सर आती रहती है पेट से गुड़गुड़ाने की आवाज, तो हो सकता है किसी बीमारी का संकेत

– फाइबर की अच्छी-खासी मात्रा मौजूद होने की वजह से डाइजेशन सही रहता है। कब्ज, गैस, एसडिटी जैसी समस्याएं दूर रहती हैं।

– ABC जूस बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है और हार्ट से जुड़ी बीमारियां कोसों दूर।

ऐसे बनाएं ABC जूस

सामग्री– 1 मीडियम साइज जूसी सेब, 1 बड़ा जूसी गाजर, 1/2 मीडियम साइज चुकंदर, चुटकी काला नमक

विधि

– सेब को काट लें, चुकंदर और गाजर को छील लें। सारी चीज़ों को अच्छी तरह धो लें।

पढ़ें :- Crispy Corn Recipe: बच्चे कर रहे हैं खाने की जिद, तो घर में ही ऐसे बनाएं क्रिस्पी कॉर्न

– मिक्सी में सारी चीज़ों को डालें और साथ ही तीन चौथाई कप पानी।

– अच्छी तरह पीस लें।

– ग्लास में निकालें, ऊपर से काला नमक डालकर सर्व करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...