1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखीमपुर में हादसा, ट्रैक्टर ट्राली और गैस टैंकर की जर्बदस्त टक्कर, एक की मौत, 11 लोग घायल

लखीमपुर में हादसा, ट्रैक्टर ट्राली और गैस टैंकर की जर्बदस्त टक्कर, एक की मौत, 11 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मोहम्मदी मार्ग पर भीखमपुर नहर पुल के पास एक ट्रैक्टर ट्राली और गैस टैंकर में जर्बदस्त टक्कर होगी। हादसे के दौरान ट्राली पर गैस टैंकर पलट गया। इससे ट्राली पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल हो गए। टैंकर से गैस रिसाव की वजह से लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग ब्लाक कर दिया गया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मोहम्मदी मार्ग पर भीखमपुर नहर पुल के पास एक ट्रैक्टर ट्राली और गैस टैंकर में जर्बदस्त टक्कर होगी। हादसे के दौरान ट्राली पर गैस टैंकर पलट गया। इससे ट्राली पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल हो गए। टैंकर से गैस रिसाव की वजह से लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग ब्लाक कर दिया गया।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरधान थाना क्षेत्र के निवासी रमाकांत शुक्ला अपने ट्रैक्टर ट्राली से गांव के ही करीब 35 लोगों के साथ मौनी अमावस्या पर टेढ़ेनाथ धाम दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पर भीखमपुर नहरपुर के पास सामने से आ रहे गैस टैंकर से ट्रैक्टर ट्राली टकरा गई।

हादसे के दौरान गैस टैकंर ट्राली पर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। जबकि ट्राली पलटने से उसमें सवार बुजुर्ग कैलाश मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 11 लोग घायल हो गए। टैंकर के नीचे एक बाइक भी दब गई है।बाइक चालक को सुरक्षित बताया जा रहा है। हादसे के बाद टैंकर से गैस रिसाव की आशंका में लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग को पूरी तरह ब्लाक कर दिया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...