इंटीमेट सीन (Intimate Scene) किसी भी एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं होता और तब जब उसे पहले ही असहज कर दिया जाए। इन सीन्स के लिए हीरोइनें खुद को मेंटली तैयार करती हैं। समाज के तानों के लिए खुद को तैयार करने के बाद पूरी हिम्मत के साथ ऐसे सीन करती हैं.
मुंबई: इंटीमेट सीन (Intimate Scene) किसी भी एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं होता और तब जब उसे पहले ही असहज कर दिया जाए। इन सीन्स के लिए हीरोइनें खुद को मेंटली तैयार करती हैं। समाज के तानों के लिए खुद को तैयार करने के बाद पूरी हिम्मत के साथ ऐसे सीन करती हैं, लेकिन इस दौरान अगर कोई ओछी हरकत (Petty act) हो जाए तो वो उनके दिमाग पर गंभीर प्रभाव डालती हैं। आज कल खुलकर एक्ट्रेस इसके बारे में बात करने लगी हैं।
सेट पर अपने साथी कलाकारों को समझाने से लेकर साथ हुए गलत व्यवहार के बारे में बात करने से नहीं चूक रही हैं। हाल ही में इंटीमेट सीन के दौरान हुई ओछी हरकत के बारे में ‘आश्रम’ एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने बात की और बताया किस तरह उन्हें एक नहीं बल्कि दो बार शूटिंग के दौरान असहज महसूस करना पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसा अक्सर किसिंग सीन्स के दौरान होता है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद Apoorva Makhija का नया खुलासा, कहा- मिल रही मौत की धमकियां
सिद्धार्थ कनन के शो में अनुप्रिया ने कहा, ‘ऐसा दो बार हुआ। एक बार… मैं यह नहीं कहूंगी कि वह व्यक्ति मेरा फायदा उठा रहा था, बल्कि वो काफी एक्साइटेड हो गया था और वो एक्साइटमेंट उस पर हावी था जो कि नहीं होना चाहिए था। मैं देख सकती थी कि वह उत्तेजित हो रहा था, जो कि सही नहीं था। ऐसे में आप थोड़ा अपमानित और असहज महसूस करते हैं।’ अनुप्रिया गोयनका ने आगे कहा, ‘ये घटनाएं किसिंग सीन के दौरान हुईं। एक अन्य मौके पर, मैंने ऐसे कपड़े पहने हुए थे जो रिलैक्सिंग नहीं थे। मुझे उम्मीद थी कि वह (को-एक्टर), एक पुरुष के रूप में यह जानते होंगे कि ऐसे दृश्यों में एक महिला को उसकी कमर से पकड़ना आसान होता है। लेकिन उन्होंने लगभग मेरे बम पर हाथ रख दिया, जो कि बिल्कुल जरूरी नहीं था। वह मेरी कमर पर हाथ रख सकते थे।’