बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया से ईडी ने गुरुवार को गुवाहाटी में पूछताछ की। ईडी ने एक्ट्रेस से आईपीएल 2023 से जुड़े एक मामले में ईडी पूछताछ की।
ED interrogated actress Tamannaah Bhatia: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (actress Tamannaah Bhatia ) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (actress Tamannaah Bhatia ) से ईडी ने गुरुवार को गुवाहाटी में पूछताछ की। ईडी ने एक्ट्रेस सेआईपीएल 2023 से जुड़े एक मामले में ईडी पूछताछ की।
ईडी के सामने पेशी में उनसे महादेव बैटिंग ऐप और ऑनलाइन गेमिंग (Mahadev Batting App and Online Gaming)को लेकर सवाल पूछे गए। चंद महीने पहले भी उन्हें इसी मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने तलब किया था। इस केस में फंसने वाली तमन्ना भाटिया के अलावा और भी कई सेलिब्रिटी हैं। इस मामले में अब तक कई सिंगर्स, एक्टर और कॉमेडियन ईडी के रडार पर आ चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अवैध स्ट्रीमिंग की जांच का यह मामला सितंबर 2023 का है, तब वायकॉम ने ‘फेयरप्ले’ ऐप पर उनकी Intellectual Property Rights (IPR) के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की थी। वायकॉम नेटवर्क ने ऊंची बोली लगाकर आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स खरीदे हैं, लेकिन ‘फेयरप्ले’ ऐप पर अवैध रूप से इसका प्रसारण चल रहा था।
जिससे वायकॉम नेटवर्क को कथित तौर पर सौ करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। एफआईआर के बाद तमन्ना भाटिया, बादशाह और जैकलीन फर्नांडीज समेत एंटरटेनमेंट जगत की कई प्रमुख हस्तियों से पूछताछ की गई थी।
दरअसल, ‘फेयरप्ले’ ऐप की पैरेंटल कंपनी महादेव बेटिंग ऐप है, जिसे कई वेबसाइट के जरिए ऑपरेट किया जाता है। ये एक सट्टेबाजी वाला ऐप है, जिसमें लोग पैसे कमाने के चक्कर में पैसे लगाते हैं। इस वेबसाइट के जरिए भारत में पोकर, क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल सरीखे गेम्स में पैसे लगाए जाते हैं। इसे ऑनलाइन जुआ कह सकते हैं। इस बेटिंग ऐप का हेड क्वार्टर यूएई में है।