4 अप्रैल सिनेमा इंड्रस्टी के लिए बेहद खराब रहा. सुबह-सुबह दिग्गज एक्टर मनोज कुमार के निधन की खबर ने लोगों को गमगीन किया. फैंस अपने आंसू पौंछ भी नहीं पाए थे कि एक और एक्टर के निधन की खबर सामने आ गई. तमिल और मलयालम फिल्मों के जाने-माने एक्टर रविकुमार मेनन दुनिया से अलविदा कह गए.
4 अप्रैल सिनेमा इंड्रस्टी के लिए बेहद खराब रहा. सुबह-सुबह दिग्गज एक्टर मनोज कुमार के निधन की खबर ने लोगों को गमगीन किया. फैंस अपने आंसू पौंछ भी नहीं पाए थे कि एक और एक्टर के निधन की खबर सामने आ गई. तमिल और मलयालम फिल्मों के जाने-माने एक्टर रविकुमार मेनन दुनिया से अलविदा कह गए. 50 साल की उम्र में फेफड़ों के कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया है.
एक्टर रविकुमार मेनन के बेटे ने इस दुखद खबर की पुष्टि की. इस खबर के सामने आने के बाद इंडस्ट्री एक बार फिर से गम में डूब गई है. बताया जा रहा है कि अभिनेता ने चेन्नई के वेलाचेरी में प्रशांत अस्पताल में अंतिम सांस ली.तिरुवनंतपुरम में जन्मे रविकुमार मेनन ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने 1977 में के. बालाचंदर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अवर्गल’ से डेब्यू किया था.
इस फिल्म में रजनीकांत, कमल हासन और सुजाता जैसे बड़े कलाकार शामिल थे. हालांकि, उनका सिनेमा सफर इससे पहले ही मलयालम फिल्म ‘लक्ष्यप्रभु’ (1968) से शुरू हो गया था. साउथ सिनेमा में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की. अपनी एक्टिंग से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. उनकी कुछ सबसे यादगार भूमिकाएं ‘यूथ’, ‘रमाना’, ‘लेसा लेसा’, ‘व्हिसल’ और ‘सीबीआई 5: द ब्रेन’ जैसी फिल्मों में आईं.