HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचे गाजीपुर से नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी, मंदिर में दर्शन-पूजन कर संतों का लिया आशीर्वाद

सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचे गाजीपुर से नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी, मंदिर में दर्शन-पूजन कर संतों का लिया आशीर्वाद

यूपी (UP) की गाजीपुर लोकसभा सीट (Ghazipur Lok Sabha Seat) से नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी (MP Afzal Ansari) सिद्धपीठ हथियाराम मठ (Siddhpeeth Hathiyaram Math) पहुंचे। यहां उन्होंने विधिवत दर्शन व पूजन कर पीठाधीश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज (Peethadheeshwar Bhavani Nandan Yati Ji Maharaj) का आशीर्वाद प्राप्त किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गाजीपुर। यूपी (UP) की गाजीपुर लोकसभा सीट (Ghazipur Lok Sabha Seat) से नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी (MP Afzal Ansari) सिद्धपीठ हथियाराम मठ (Siddhpeeth Hathiyaram Math) पहुंचे। यहां उन्होंने विधिवत दर्शन व पूजन कर पीठाधीश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज (Peethadheeshwar Bhavani Nandan Yati Ji Maharaj) का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान हथियाराम मठ (Hathiyaram Math) के पीठाधीश्वर के चरणों में बैठे अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) की फोटो सामने आई है। बता दें कि हथियाराम मठ (Hathiyaram Math) अतिप्राचीन मठ है। करीब हजार साल से मां दुर्गा यहां बुढ़ियामाई के रूप में विराजमान हैं, ऐसी लोगों की मान्यता है। बड़े-बड़े दिग्गज यहां शीश नवाने आते हैं। यह मठ गाजीपुर के जखनियां क्षेत्र के भुडकुड़ा थाना क्षेत्र में स्थित है, जो अपने आप में हजारों साल की परंपरा संजोए है।

पढ़ें :- Ghazipur News : गाजीपुर में गरजे सीएम योगी, बोले- 'माफिया के सफाए के बाद UP में बढ़ा निवेश'

अपनी जीत से उत्साहित अफजाल अंसारी (Afzal Ansari)  ने बीते मंगलवार को गाजीपुर में सिद्धपीठ हथियाराम मठ (Siddhpeeth Hathiyaram Math) में बुढ़ियामाई का विधिवत दर्शन एवं पूजन किया, तत्पश्चात पीठाधीश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज (Peethadheeshwar Bhavani Nandan Yati Ji Maharaj) का आशीर्वाद लिया। पूजा के उपरांत उन्होंने मां की चुनरी भी ओढ़ी। अफजाल पहले भी इस मठ में आ चुके हैं।

सपा सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari)  ने कहा कि हम लोग इस्लाम के अनुयाई जरूर हैं, लेकिन हम लोग हर धर्म को मानते हैं। जो अपने धर्म में आस्था रखता है वो सभी धर्मो का सम्मान करता है और उनमें से एक मैं भी हूं। दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान अफजाल की बेटी भी मंदिर-मंदिर जाकर पिता के लिए समर्थन जुटाने का काम कर रही थीं। अफजाल की बेटी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में थी। इस बीच अफजाल का हिंदू मठ जाना चर्चा का विषय बन गया है।

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2024 में गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी (Afzal Ansari)  ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पारसनाथ राय को पराजित कर बड़ी जीत हासिल की है। अफजाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के पारसनाथ राय को 1,24,861 मतों के अंतर से हराया है। अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को 5,39,912 वोट मिले, जबकि राय को 4,15,051 मत मिले। वहीं, बसपा के उमेश कुमार सिंह को 1,64,964 मत से संतोष करना पड़ा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...