HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. हार के बाद पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड; 556 रन बनाकर भी एक पारी और 22 रन से मिली मात

हार के बाद पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड; 556 रन बनाकर भी एक पारी और 22 रन से मिली मात

Pakistan vs England, 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब हुई है। अपनी ही सरजमीं एक पारी और 22 रन से हार के बाद पाकिस्तान टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी टीम ने 500 से ज्यादा रन बनाए हों और उसे एक पारी की हार का सामना करना पड़ा हो।

By Abhimanyu 
Updated Date

Pakistan vs England, 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब हुई है। अपनी ही सरजमीं एक पारी और 22 रन से हार के बाद पाकिस्तान टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी टीम ने 500 से ज्यादा रन बनाए हों और उसे एक पारी की हार का सामना करना पड़ा हो।

पढ़ें :- Harry Brook Triple Hundreds: हैरी ब्रुक ने मुल्तान में जड़ा तेज तिहरा शतक; पर नहीं तोड़ पाये सहवाग का ये बड़ा रिकॉर्ड

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद मेजबान टीम 149 ओवर 556 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी थी। इस पारी में अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद और आगा सलमान का शतक शामिल रहा है। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए थे। पाकिस्तान की पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड ने चौथे दिन के दूसरे सत्र तक 150 ओवर खेलकर 823/7 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। इस दौरान जो रूट ने दोहरा शतक और हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जड़ा। इस पारी नसीम शाह और सैम अय्यूब को दो-दो विकेट मिले।

पहली पारी में इंग्लैंड से 267 रन पीछे रहने के बाद पाकिस्तान ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 37 ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए थे। खेल के आखिरी दिन यानी आज पाकिस्तान के बल्लेबाज ज्यादा समय तक क्रिज पर टिक नहीं पाये और पूरी टीम दूसरी पारी में 220 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। पाकिस्तान के लिए आगा सलमान और आमेर जमाल ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...