HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Ajab Gajab Shaadi: कैदी बना दुल्हा, बाराती बनी पुलिस, मंडप सजा फेरे हुए और फिर दुल्हा पहुंचा जेल

Ajab Gajab Shaadi: कैदी बना दुल्हा, बाराती बनी पुलिस, मंडप सजा फेरे हुए और फिर दुल्हा पहुंचा जेल

मध्यप्रदेश के सतना जिले हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सतना पुलिस ने एक कैदी की पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी कराई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Ajab Gajab Shaadi: मध्यप्रदेश के सतना जिले हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सतना पुलिस ने एक कैदी की पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी कराई। पुलिस बाराती बनकर कैदी को मंडप तक ले गई और सात फेरे कराएं। इसके बाद अगले ही दिन वापस उसको जेल ले जाकर छोड़ दिया।

पढ़ें :- viral video: मध्य प्रदेश में जनरल कोच के बाथरुम के पास बीडी पी रहे मजदूर को RPF जवान ने पीटा, मौत

दरअसल 16 मई को विक्रम चौधरी नाम के कैदी जो अबकारी एक्ट के तहत जेल में बंद है। उसने अपनी शादी के लिए कोर्ट से परमिशन मांगी थी।

कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे रीति-रिवाज के साथ उसकी शादी कराई और फिर वापस उसे जेल में बंद कर दिया। एसआई विनय त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि आरोपी विक्रम चौधरी घूरड़ाग का रहने वाला है, जो आबकारी अधिनियम 34/2 के तहत आरोपी है। उसकी शादी पहले से 16 मई को तय थी।

इस कारण उसने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर तय समय में अपनी शादी के लिए छूट मांगी थी। उसके आवेदन पर न्यायालय ने शर्तों के साथ उसे मंजूरी दे दी।

कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि आरोपी की शादी अगले दिन सुबह छह बजे तक पूरे रीति-रिवाज से कराई जाए। इसके बाद छह से सात बजे के बीच उसको जेल में दाखिल किया जाए।

पढ़ें :- Madhya Pradesh: इंदौर में एक बार फिर Corona virus ने दी दस्तक, दो लोगो में COVID-19 की पुष्टि, एक महिला की मौत

कोर्ट के आदेश पर करीब आठ पुलिसवालों की टीम कैदी को उसके ससुराल मैहर जिले के करुआ गांव में मंडप तक ले गई। पुलिस ने उसका सात फेरे कराएं। इसके बाद वापस जेल में बंद कर दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...