मध्यप्रदेश के सतना जिले हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सतना पुलिस ने एक कैदी की पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी कराई।
Ajab Gajab Shaadi: मध्यप्रदेश के सतना जिले हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सतना पुलिस ने एक कैदी की पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी कराई। पुलिस बाराती बनकर कैदी को मंडप तक ले गई और सात फेरे कराएं। इसके बाद अगले ही दिन वापस उसको जेल ले जाकर छोड़ दिया।
दरअसल 16 मई को विक्रम चौधरी नाम के कैदी जो अबकारी एक्ट के तहत जेल में बंद है। उसने अपनी शादी के लिए कोर्ट से परमिशन मांगी थी।
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे रीति-रिवाज के साथ उसकी शादी कराई और फिर वापस उसे जेल में बंद कर दिया। एसआई विनय त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि आरोपी विक्रम चौधरी घूरड़ाग का रहने वाला है, जो आबकारी अधिनियम 34/2 के तहत आरोपी है। उसकी शादी पहले से 16 मई को तय थी।
इस कारण उसने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर तय समय में अपनी शादी के लिए छूट मांगी थी। उसके आवेदन पर न्यायालय ने शर्तों के साथ उसे मंजूरी दे दी।
कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि आरोपी की शादी अगले दिन सुबह छह बजे तक पूरे रीति-रिवाज से कराई जाए। इसके बाद छह से सात बजे के बीच उसको जेल में दाखिल किया जाए।
कोर्ट के आदेश पर करीब आठ पुलिसवालों की टीम कैदी को उसके ससुराल मैहर जिले के करुआ गांव में मंडप तक ले गई। पुलिस ने उसका सात फेरे कराएं। इसके बाद वापस जेल में बंद कर दिया।